कोटपूतली (जयपुर). श्री श्याम शक्ति मंडल (ट्रस्ट) कोटपूतली के तत्वाधान में हाईवे स्थित श्याम मंदिर से 101 पदयात्रियों का जत्था खाटू धाम के लिए रवाना हुआ. जिसमें पदयात्री श्याम बाबा की झांकी के साथ खाटू नरेश के जयकारों के बीच नाचते गाते चल रहे थे. वहीं, गायक कलाकारों की ओर से यात्रा में भजनों की प्रस्तुति भी दी जा रही थी.
मंडल अध्यक्ष श्याम लाल बंसल ने बताया कि पद यात्रा से पूर्व हाईवे स्थित श्री श्याम मंदिर में पुजारी पं. नरेंद्र शर्मा की ओर से श्याम बाबा के चढ़ाए जाने वाले निशानों और श्याम प्रभु की पूजा अर्चना के उपरांत ज्योत प्रज्जवलित की गई. इसके बाद संपन्न हुई आरती के बाद पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी ने श्याम बाबा का ध्वज दिखाकर पद यात्रियों को रवाना किया.
इस मौके पर नगर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मैथलीशरण बंसल, जगन दीवान समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इसके बाद पदयात्रियों ने कस्बे में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा का जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
पढ़ें: पायलट गुट के विधायकों के आरोप पर डोटासरा ने कहा- सबको अपनी बात रखने का अधिकार
इस दौरान डॉ. अश्वनी गोयल, रामप्रकाष बंसल, मनोज दीवान, रमेश जिंदल, सरपंच विपिन जाखड़, देवेन्द्र सरपंच, विक्रम सरपंच, लालचंद सैनी, दिनेश, लक्ष्मण सिंह तंवर, कृष्ण सरपंच, मनोज सैनी, बलेश सैनी, सुरेश सैनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजुद रहे.
वहीं, पदयात्री शकुंत रिसोर्ट में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को त्रिवेणी धाम में और शनिवार को महरौली से सुबह रवाना होकर खाटू धाम पहुंचेंगे. मंडल के पदाधिकारियों ने सभी पदयात्रियों से अपने पहचान पत्र साथ रखने, मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाकर रखने की अपील की है.
नारेहड़ा बाईपास के लिए 140 करोड़ रुपए की बजट स्वीकृति
कोटपूतली में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार क्षेत्रवासियों को अलवर-सीकर स्टेट हाईवे खंड के कोटपूतली-नारेहड़ा मार्ग पर बाइपास की सौगात मिल गई. गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बाईपास निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपयों की पूरक बजट घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से पूर्व में बाईपास निर्माण को स्वीकृति दी गई थी. जिसके बाद 40 लाख रुपयों की लागत से डीपीआर तैयार की गई थी. इसके साथ ही बाईपास निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भुमिका क्षेत्रिय विधायक और राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की रही है.