जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार नए साल के पहले दिन भारतीय सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के 100 अधिकारियों को वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया गया है. जिसमें 43 आईएएस, 37 आईपीएस और 20 आईएफएस को अलग अलग वेतन श्रृंखला में प्रमोशन का लाभ मिला है.
43 आईएएस हुए प्रमोट: आईएसएस कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, नरेश पाल गंगवार, (प्रोफार्मा पदोन्नति) आनन्द कुमार और रोली सिंह, (प्रोफार्मा पदोन्नति) को भारतीय प्रशासनिक सेवा की अबोव सुपरटाईम वेतन श्रृंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रृंखल पदोन्नत किया गया. आईएसएस मुक्तानन्द अग्रवाल, (प्रोफार्मा पदोन्नति) राजन विशाल, अर्चना सिंह, डॉ मोहन लाल यादव, महेन्द्र सोनी, शैली किशनानी, सुषमा अरोड़ा, रश्मि गुप्ता और वन्दना सिंघवी को भारतीय प्रशासनिक सेवा की चयन वेतन श्रृंखला से सुपरटाईम वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है.
आईएएस अभिमन्यु कुमार, (प्रोफार्मा पदोन्नति) नकाते शिवप्रसाद मदन, भगवती प्रसाद कलाल, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, एच. गुईटे, ताराचन्द मीणा, हरि मोहन मीणा, नरेन्द्र गुप्ता, प्रेम सुख बिश्नोई और अनिल कुमार अग्रवाल को भारतीय प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है. नीलाभ सक्सेना, डॉ. निशात जैन, डॉ. खुशाल यादव, लोक बंधु, सौरभ स्वामी, पूजा कुमारी पार्थ, अंजलि राजोरिया, डॉ. इंद्रजीत यादव, डॉ. घनश्याम, सीता राम जाट, हेम पुष्पा शर्मा, शरद मेहरा और डॉ. ओम प्रकाश बैरवा को भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है.
37 आईपीएस हुए प्रमोट: आईपीएस सत्यप्रिया सिंह, (प्रोफार्मा पदोन्नति) रूपिन्दर सिंघ, भूपेन्द्र साह और डॉ. बीएल मीणा को भारतीय पुलिस सेवा की महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है. अंशुमन भोमिया, डॉन के. जोस, (प्रोफार्मा पदोन्नति) राहुल प्रकाश, हेमन्त कुमार शर्मा, (प्रोफार्मा पदोन्नति) और अनिल कुमार टांक को भारतीय पुलिस सेवा की उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला से महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है.
पढ़ें: 58 न्यायिक अधिकारियों का हुआ तबादला, आदेश जारी
आईपीएस देशमुख परिस अनिल, डॉ. गगनदीप सिंगला, विकास शर्मा, डॉ. राजीव पचार, राठौड़ विनीत कुमार त्रिकमलाल, (प्रोफार्मा पदोन्नति) योगेश दाधीच, मनोज कुमार और राजेन्द्र कुमार को भारतीय पुलिस सेवा की चयन वेतन श्रृंखला से उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है.
आईपीएस आनन्द शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यन्त, शंकर दत्त शर्मा, राम मूर्ति जोशी, अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव को भारतीय पुलिस सेवा की कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है. आईपीएस सुधीर चौधरी, मृदुल कच्छावा, दीपक यादव, (प्रोफार्मा पदोन्नति) और कविन्द्र सिह सागर को भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है. आईपीएस अमित जैन, सुजीत शंकर, मनीष कुमार चौधरी, शाहीन सी., अभिषेक शिवहरे और रमेश को भारतीय पुलिस सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है.
पढ़ें: चुनाव आयोग एक्शन में, 1 आईएएस और 5 आईपीएस के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
20 आईएफएस को मिला प्रमोशन: आईएफएस शारदा प्रताप सिंह, मनफूल सिंह, बेगा राम जाट और राज कुमार जैन को भारतीय वन सेवा की वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला पदोन्नत गया है. आईएफएस विक्रम केशरी प्रधान, (प्रोफार्मा पदोन्नति) बीजो जॉय, अनीता, (प्रोफार्मा पदोन्नति) कपिल चन्द्रावल, सुदीप कौर और सुपांग शशी को भारतीय वन सेवा की चयन वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है. आईएफएस सुगना राम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराना और गणेश कुमार वर्मा को भारतीय वन सेवा की कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है. आईएसएफ गौरव गर्ग, अपूर्वा कृष्ण श्रीवास्तव को भारतीय वन सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है. आईएफएस मुयु एस को भारतीय वन सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया है.