चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना इलाके में पद्मपुरा रोड पर रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में जमा पानी से भरे फार्म पौंड में एक 10 साल के बालक की डूबने से मौत हो गई. मौके पर जयपुर सिविल डिफेंस (Jaipur Civil Defense) की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला.
शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्रसिंह ने बताया कि एक खाली प्लाट में जेसीबी से मिट्टी उठाने के बाद बने लंबे-चौड़े और गहरे गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया था. संभावना जताई जा रही है कि बच्चा पानी में नहाने गया था लेकिन अचानक पैर फिसलने से उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर : विवाहिता ने शादी के 17 माह बाद ही टांके में कूदकर की आत्महत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज
मृतक बालक लक्की बैरवा (10 वर्ष) सुपुत्र रामनारायण बैरवा निवासी रैगरो का मोहल्ला पद्मपुरा रोड के रूप में पहचान हुई है. पुलिस ने मृत बालक का शव कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रखवाया है. साथ ही पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुट गई.
इस प्रकार के मिट्टी उठाने के बाद बने छोटे तालाब कहे या फॉर्म पौंड में डूबने से कई मौत होने के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे हादसों के पीछे जिम्मेदार कौन है. आखिर ऐसे गहरे गड्ढे लगातार हादसों का सबब बन रहे हैं.