जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर से बड़ा फेरबदल करते हुए 10 RAS अधिकारियों को इधर से उधर किया है. क्रमिक विभाग के इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है. लिस्ट में जिन लोगों के नाम शामिल है कुछ इस तरह से हैं.
ये है तबादले की लिस्ट-
- परशुराम धानका - भू प्रबंध अधिकारी टोंक
- आनंदी लाल वैष्णव - अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण
- राम खिलाड़ी मीणा सेकंड - अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा
- गोवर्धन लाल शर्मा - उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर
- भावना शर्मा - सहायक कलेक्टर बांदीकुई
- शिवपाल जाट - उपखंड अधिकारी परबतसर
- हरविंदर डी सिंह - उपखंड अधिकारी दीगोद कोटा
- रामचंद्र खटीक- उपखंड अधिकारी धरियाबाद प्रतापगढ़
- अनूप सिंह - उपखंड अधिकारी हिंडौन करौली
- कार्तिकेय मीणा - उपखंड अधिकारी डीडवाना नागौर शामिल हैं.
इसके अलावा पांच अफसरों को APO भी किया गया है. जिन लोगों को एपीओ किया गया है उनमें हनुमान राम चौधरी, मुकेश कुमार मूंड, सुरेश कुमार यादव, लोकेश कुमार मीणा और रामनिवास जाट सेकंड का नाम शामिल है.