ETV Bharat / state

राजस्थान में 10 RAS अफसरों का तबादला, पांच को APO किया गया - rajasthan latest news

प्रदेश की गहलोत सरकार ने IPS अधिकारियों के बाद अब RAS अधिकारियों का दबादला कर बड़ा फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में 10 RAS अफसरों को इधर से उधर किया गया है. वहीं पांच अफसरों को APO कर दिया गया है.

Personnel department issued transfer list, RAS officers transfers
राजस्थान में 10 RAS अफसरों का तबादला
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 11:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर से बड़ा फेरबदल करते हुए 10 RAS अधिकारियों को इधर से उधर किया है. क्रमिक विभाग के इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है. लिस्ट में जिन लोगों के नाम शामिल है कुछ इस तरह से हैं.

ये है तबादले की लिस्ट-

  • परशुराम धानका - भू प्रबंध अधिकारी टोंक
  • आनंदी लाल वैष्णव - अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण
  • राम खिलाड़ी मीणा सेकंड - अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा
  • गोवर्धन लाल शर्मा - उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर
  • भावना शर्मा - सहायक कलेक्टर बांदीकुई
  • शिवपाल जाट - उपखंड अधिकारी परबतसर
  • हरविंदर डी सिंह - उपखंड अधिकारी दीगोद कोटा
  • रामचंद्र खटीक- उपखंड अधिकारी धरियाबाद प्रतापगढ़
  • अनूप सिंह - उपखंड अधिकारी हिंडौन करौली
  • कार्तिकेय मीणा - उपखंड अधिकारी डीडवाना नागौर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पढ़ें- राजस्थान में वैक्सीनेशन : वैक्सीन लगवाने में पिछड़ी महिलाएं, 52 प्रतिशत पुरुष वैक्सीनेट...अब तक 1.86 करोड़ का वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें: पढ़ें- राजस्थान में वैक्सीनेशन : वैक्सीन लगवाने में पिछड़ी महिलाएं, 52 प्रतिशत पुरुष वैक्सीनेट...अब तक 1.86 करोड़ का वैक्सीनेशन

इसके अलावा पांच अफसरों को APO भी किया गया है. जिन लोगों को एपीओ किया गया है उनमें हनुमान राम चौधरी, मुकेश कुमार मूंड, सुरेश कुमार यादव, लोकेश कुमार मीणा और रामनिवास जाट सेकंड का नाम शामिल है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर से बड़ा फेरबदल करते हुए 10 RAS अधिकारियों को इधर से उधर किया है. क्रमिक विभाग के इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है. लिस्ट में जिन लोगों के नाम शामिल है कुछ इस तरह से हैं.

ये है तबादले की लिस्ट-

  • परशुराम धानका - भू प्रबंध अधिकारी टोंक
  • आनंदी लाल वैष्णव - अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण
  • राम खिलाड़ी मीणा सेकंड - अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा
  • गोवर्धन लाल शर्मा - उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर
  • भावना शर्मा - सहायक कलेक्टर बांदीकुई
  • शिवपाल जाट - उपखंड अधिकारी परबतसर
  • हरविंदर डी सिंह - उपखंड अधिकारी दीगोद कोटा
  • रामचंद्र खटीक- उपखंड अधिकारी धरियाबाद प्रतापगढ़
  • अनूप सिंह - उपखंड अधिकारी हिंडौन करौली
  • कार्तिकेय मीणा - उपखंड अधिकारी डीडवाना नागौर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पढ़ें- राजस्थान में वैक्सीनेशन : वैक्सीन लगवाने में पिछड़ी महिलाएं, 52 प्रतिशत पुरुष वैक्सीनेट...अब तक 1.86 करोड़ का वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें: पढ़ें- राजस्थान में वैक्सीनेशन : वैक्सीन लगवाने में पिछड़ी महिलाएं, 52 प्रतिशत पुरुष वैक्सीनेट...अब तक 1.86 करोड़ का वैक्सीनेशन

इसके अलावा पांच अफसरों को APO भी किया गया है. जिन लोगों को एपीओ किया गया है उनमें हनुमान राम चौधरी, मुकेश कुमार मूंड, सुरेश कुमार यादव, लोकेश कुमार मीणा और रामनिवास जाट सेकंड का नाम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.