जयपुर. राजस्थान प्रीमियर लीग के मुकाबले रविवार से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे. रविवार को आरपीएल का दसवां मुकाबला दोपहर 3 बजे सीकर शेखावाटी सोल्जर और जोधपुर सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा. शाम को 7 बजे जांबाज कोटा चैलेंजर्स और भीलवाड़ा बुल्स के बीच मुकाबला होगा. टूर्नामेंट में अब तक जयपुर इंडियंस अनबीटेबल हैं. अब तक खेले गए तीनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है.
टूर्नामेंट को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि आरपीएल से नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा. आगे चलकर वो अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे. आरसीए की ओर आयोजित आरपीएल के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हैं, जिनसे यंगस्टर्स को प्रेरणा भी मिलेगी. जयपुर में होने वाले मुकाबले से पहले शनिवार को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और उनकी टीम ने एसएमएस स्टेडियम में तैयारी का जायजा भी लिया.
पढ़ें. RPL 2023: कोटा से हारी जोधपुर की टीम, समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति
लीग में राजस्थान की 6 टीमें : भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले दीपक चाहर, राहुल चाहर, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को शामिल करते हुए शुरू किए गए राजस्थान प्रीमियर लीग के मुकाबला अब जयपुर की सरजमीं पर खेले जाएंगे. इस लीग में राजस्थान की 6 टीमें खेल रही हैं. इसमें हर जिले का खिलाड़ी शामिल है. 12 दिनों तक चलने वाली इस लीग में जयपुर इंडियंस, जोधपुर सनराइजर्स, भीलवाड़ा बुल्स, जांबाज़ कोटा चैलेंजर्स, उदयपुर लेक सिटी, सीकर शेखावाटी सोल्जर के बीच मुकाबले हो रहे हैं.
10 सितम्बर को फाइनल मुकाबला : लीग में कुल 19 मैच होंगे, इसमें से 9 मैच जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में खेले जा चुके हैं. शेष 10 मैच अब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का समापन समारोह भी 10 सितम्बर को यहीं फाइनल मुकाबले के साथ होगा. बता दें कि टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 9 मुकाबले में जयपुर इंडियंस सभी तीन मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. इसके बाद जांबाज कोटा चैलेंजर्स दो मुकाबले जीतकर चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. अन्य चारों टीमों के खाते में एक-एक जीत आई है.