ETV Bharat / state

विश्व रक्तदाता दिवस 2021: हनुमानगढ़ के युवाओं ने WHATSAPP ग्रुप बनाकर अब तक बचाई कई जानें

रक्तदान (blood donation) के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको हनुमानगढ़ के रक्तदाताओं (blood donors) से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे. देखिए यह रिपोर्ट...

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 1:57 PM IST

विश्व रक्तदाता दिवस 2021, world blood donor day 2021
हनुमानगढ़ के युवा पहुंचाते हैं ब्लड

हनुमानगढ. विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है. वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं (blood donors) के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्तदान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है. ऐसे में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के मौके पर आपको हनुमानगढ़ के रक्तदाताओं की जुनून के बारे में बताएंगे.

जिले में रक्त के अभाव में किसी की जिंदगी की डोर न टूटे जाए, इसी सोच के साथ 2017 में सोशल मीडिया पर 20 रक्तदाताओं के साथ एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जो वर्तमान में 6 हजार वाट्सएप ग्रुप और 2 लाख सदस्यों तक बढ़ गया.

हनुमानगढ़ के युवा पहुंचाते हैं ब्लड

पढ़ें- राजस्थान में राहत देने की तैयारी, गहलोत सरकार जल्द जारी कर सकती है नई गाइडलाइन

किस तरह पहुंचाते है जरूरतमंद तक रक्त

हनुमानगढ़ में रक्त की कमी और रक्त के अभाव में जान से हाथ धोते लोगों को देखकर जिले के युवाओं ने रक्त की कमी को दूर करने के लिए 5 साल पूर्व वाट्सएप और फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया. जिसके बाद RJ ब्लड हेल्प लाइन और HSF ब्लड ग्रुप के अथक प्रयासों से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बांग्लादेश, कर्नाटक सहित पूरे देश में फैल गया.

विश्व रक्तदाता दिवस 2021, world blood donor day 2021
विश्व रक्तदाता दिवस 2021

कैसे मिलेगा रक्त

आमजन को बस किसी भी वाट्सएप ग्रुप या सामान्य ग्रुप में एक रक्त की आवश्यकता अनुसार मैसज करना है. इसके बाद ब्लड ग्रुप के सदस्य केस डन (Case Done) करवाने के लिए सक्रिय हो जाते है. जिसके बाद वे उस जगह पहुंचकर जरुरतमंद को रक्त देते हैं.

विश्व रक्तदाता दिवस 2021, world blood donor day 2021
WHATSAPP ग्रुप के जरिए करते हैं मदद

RJ हेल्प लाइन, HSF वाट्सएप ब्लड ग्रुप के एडमिन राजू रामगढ़िया, सचिन सिंगला और विक्रम धूड़िया ने अपना 5 वर्षों का सफर Etv Bharat से सांझा करते हुए बताया कि कि शुरुआती दौर में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. यही वजह है कि आज वे पूरे देश में अपनी सेवाएं दे रहे है. हालांकि इस दौरान इनका निजी कार्य भी प्रभावित होता है और आज भी कई समस्याएं इनको आ रही है.

विधायक से लेकर आमजन तक सभी ने की प्रशंसा

विश्व रक्तदाता दिवस 2021, world blood donor day 2021
जरुरत पड़ने पर लोगों को पहुंचाते हैं रक्त

इन ग्रुप्स को काफी बार संस्थाओं और प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है. शहर के गणमान्य लोग और चिकित्सक भी इन रक्तदाता की मुक्त कंठ से सराहना करते है. जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शिप्रा शर्मा और राजेंद्र स्वामी का कहना है कि आरजे ब्लड हेल्प लाइन और अन्य ग्रुप्स के सदस्यों की ओर से सिर्फ एक वाट्सएप ग्रुप मैसज या एक फोन कॉल करने पर हर बार इमरजेंसी में रक्त उपलब्ध करवाया है और असहाय लोगों की जान बचाई है.

डोनर को By Air तक कई बार भेजा गया रक्त

हनुमानगढ जिले के चुनिंदा आरजे ब्लड हेल्प लाइन, एचएसएफ ब्लड ग्रुप, जय मां करणी ब्लड सेवा, वीबीडी मिशन हनुमानगढ़ रक्तदान टीम राजस्थान, राम सोशल सोसायटी, ऑल इंडिया ब्लड डोनेशन, हनुमानगढ़ पीबीएम सेवा दल ग्रुप पूरे देश के अन्य शहरों के ब्लड ग्रुप्स से जुड़े हुए है. इस तरह देश में करीब कुल 2 लाख रक्तदाता 6 हजार वट्सअप ग्रुप के जरिए आपस में जुड़े है. जो हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते है और अब तक करीब ये 25 से 30 हजार यूनिट इन वाट्सएप ग्रुप के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंच चुका है.

पढ़ें- Horoscope today 14 june 2021 राशिफल : मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को मिल सकता है उपहार

समय-समय पर जरूरत पड़ने पर और शुभ अवसरों शादी की वर्षगांठ, जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है. खास बात ये कि बॉम्बे ब्लड ग्रुप जिसके देश-दुनिया में बहुत रेयर लोग है. इसको लेकर काफी समस्याएं आती है, लेकिन इस ग्रुप के सकरात्मक और अथक प्रयासों ने उनकी भी जरूरत पूरी की है. इतना ही नहीं बॉम्बे ब्लड ग्रुप की जरूरत पूरी करने के लिए डोनर को कई बार By Air भी अन्य राज्य में भेजा गया है.

हनुमानगढ. विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है. वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं (blood donors) के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्तदान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है. ऐसे में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के मौके पर आपको हनुमानगढ़ के रक्तदाताओं की जुनून के बारे में बताएंगे.

जिले में रक्त के अभाव में किसी की जिंदगी की डोर न टूटे जाए, इसी सोच के साथ 2017 में सोशल मीडिया पर 20 रक्तदाताओं के साथ एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जो वर्तमान में 6 हजार वाट्सएप ग्रुप और 2 लाख सदस्यों तक बढ़ गया.

हनुमानगढ़ के युवा पहुंचाते हैं ब्लड

पढ़ें- राजस्थान में राहत देने की तैयारी, गहलोत सरकार जल्द जारी कर सकती है नई गाइडलाइन

किस तरह पहुंचाते है जरूरतमंद तक रक्त

हनुमानगढ़ में रक्त की कमी और रक्त के अभाव में जान से हाथ धोते लोगों को देखकर जिले के युवाओं ने रक्त की कमी को दूर करने के लिए 5 साल पूर्व वाट्सएप और फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया. जिसके बाद RJ ब्लड हेल्प लाइन और HSF ब्लड ग्रुप के अथक प्रयासों से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बांग्लादेश, कर्नाटक सहित पूरे देश में फैल गया.

विश्व रक्तदाता दिवस 2021, world blood donor day 2021
विश्व रक्तदाता दिवस 2021

कैसे मिलेगा रक्त

आमजन को बस किसी भी वाट्सएप ग्रुप या सामान्य ग्रुप में एक रक्त की आवश्यकता अनुसार मैसज करना है. इसके बाद ब्लड ग्रुप के सदस्य केस डन (Case Done) करवाने के लिए सक्रिय हो जाते है. जिसके बाद वे उस जगह पहुंचकर जरुरतमंद को रक्त देते हैं.

विश्व रक्तदाता दिवस 2021, world blood donor day 2021
WHATSAPP ग्रुप के जरिए करते हैं मदद

RJ हेल्प लाइन, HSF वाट्सएप ब्लड ग्रुप के एडमिन राजू रामगढ़िया, सचिन सिंगला और विक्रम धूड़िया ने अपना 5 वर्षों का सफर Etv Bharat से सांझा करते हुए बताया कि कि शुरुआती दौर में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. यही वजह है कि आज वे पूरे देश में अपनी सेवाएं दे रहे है. हालांकि इस दौरान इनका निजी कार्य भी प्रभावित होता है और आज भी कई समस्याएं इनको आ रही है.

विधायक से लेकर आमजन तक सभी ने की प्रशंसा

विश्व रक्तदाता दिवस 2021, world blood donor day 2021
जरुरत पड़ने पर लोगों को पहुंचाते हैं रक्त

इन ग्रुप्स को काफी बार संस्थाओं और प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है. शहर के गणमान्य लोग और चिकित्सक भी इन रक्तदाता की मुक्त कंठ से सराहना करते है. जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शिप्रा शर्मा और राजेंद्र स्वामी का कहना है कि आरजे ब्लड हेल्प लाइन और अन्य ग्रुप्स के सदस्यों की ओर से सिर्फ एक वाट्सएप ग्रुप मैसज या एक फोन कॉल करने पर हर बार इमरजेंसी में रक्त उपलब्ध करवाया है और असहाय लोगों की जान बचाई है.

डोनर को By Air तक कई बार भेजा गया रक्त

हनुमानगढ जिले के चुनिंदा आरजे ब्लड हेल्प लाइन, एचएसएफ ब्लड ग्रुप, जय मां करणी ब्लड सेवा, वीबीडी मिशन हनुमानगढ़ रक्तदान टीम राजस्थान, राम सोशल सोसायटी, ऑल इंडिया ब्लड डोनेशन, हनुमानगढ़ पीबीएम सेवा दल ग्रुप पूरे देश के अन्य शहरों के ब्लड ग्रुप्स से जुड़े हुए है. इस तरह देश में करीब कुल 2 लाख रक्तदाता 6 हजार वट्सअप ग्रुप के जरिए आपस में जुड़े है. जो हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते है और अब तक करीब ये 25 से 30 हजार यूनिट इन वाट्सएप ग्रुप के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंच चुका है.

पढ़ें- Horoscope today 14 june 2021 राशिफल : मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को मिल सकता है उपहार

समय-समय पर जरूरत पड़ने पर और शुभ अवसरों शादी की वर्षगांठ, जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है. खास बात ये कि बॉम्बे ब्लड ग्रुप जिसके देश-दुनिया में बहुत रेयर लोग है. इसको लेकर काफी समस्याएं आती है, लेकिन इस ग्रुप के सकरात्मक और अथक प्रयासों ने उनकी भी जरूरत पूरी की है. इतना ही नहीं बॉम्बे ब्लड ग्रुप की जरूरत पूरी करने के लिए डोनर को कई बार By Air भी अन्य राज्य में भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.