हनुमानगढ़. जिले में कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल में एक युवक और नाबालिग लड़की ने (Youth and minor girl Jumped into Canal) छलांग लगा दी. प्रथम दृश्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है. सूचना पर पहुंची पल्लू थाना पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाल लिया गया है. जबकि SDRF की टीम नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि युवक के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है की उसका भतीजा (Youth and minor suicide in Hanumangarh) मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है. रिपोर्ट के आधार पर कुम्भाराम आर्य लिफ्ट कैनाल नहर में युवक और नाबालिग लड़की की तलाश की गई.
पढ़ें. Hanumangarh: नहर में डूबने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों में रोष
युवक के शव को नहर से बाहर निकाल लिया गया है. युवक की पहचान विक्रम (19) निवासी झेदासर के रूप में हुई है. नहर किनारे नाबालिग की चप्पल पड़ी मिली है. नहर में छलांग लगाने वाली लड़की नाबालिग बताई जा रही है. नाबालिग की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.