ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में गर्भवती महिलाओं को कीडे़ लगे और खराब पोषाहार वितरित

हनुमानगढ़ में कीड़े लगे पोषाहार वितरित करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर रोष व्यक्त किया. वहीं जिला कलेक्टर ने शिकायत के बाद कमेटी गठित कर जांच कराने की बात कही है.

हनुमानगढ़ न्यूज, worms found in distributed nutrition
हनुमानगढ़ में वितरित पोषाहार में निकले कीड़े
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:23 AM IST

हनुमानगढ़. सरकार महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषाहार वितरित करवाती है लेकिन हनुमानगढ़ में पोषहार वितरण योजना में भारी लापरवाही, बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. जिसमें वार्ड नंबर 17B के आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं और बच्चों को कीड़े लगा पोषहार वितरित किया गया. जिससे महिलाओं में आक्रोश फैल गया.

हनुमानगढ़ में वितरित पोषाहार में निकले कीड़े

महिलाओं को जैसे ही कीड़े लगा पोषाहार मिला, आक्रोशित महिलाओं और वार्ड वासियों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर रोष व्यक्त किया. पोषाहार में एक्सपायरी डेट की कीड़े पड़ी चने की दाल महिलाओं को वितरित कर दी गई, जोकि बिल्कुल खराब हो चुकी है. महिलाओं वार्ड वासियों ने ठेकेदार, आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की. जिससे भविष्य में किसी की जान के साथ खिलवाड़ नहीं हो.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री

वहीं महिलाओं का कहना है कि एक तरफ सरकार हमारे स्वास्थ्य लाभ के लिए योजनाएं चलाते हुए हमें पोषक तत्व देने की बात कह रही है. दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारी हमारी ही जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ये सरकार कैसा ध्यान रख रही है.

कमेटी गठित कर होगी जांच

वहीं पूरा मामला जब जिला कलेक्टर तक पहुंचा तो उन्होंने मीडिया के जरिये ही ऐसी सूचना मिलने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने एक कमेटी गठित कर मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों को निर्देशित किया जाएगा कि आगे से ऐसे लापरवाही नहीं हो. हालांकि, जिला कलेक्टर ने कमेटी गठित कर जांच और कार्रवाई की बात कही है.

हनुमानगढ़. सरकार महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषाहार वितरित करवाती है लेकिन हनुमानगढ़ में पोषहार वितरण योजना में भारी लापरवाही, बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. जिसमें वार्ड नंबर 17B के आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं और बच्चों को कीड़े लगा पोषहार वितरित किया गया. जिससे महिलाओं में आक्रोश फैल गया.

हनुमानगढ़ में वितरित पोषाहार में निकले कीड़े

महिलाओं को जैसे ही कीड़े लगा पोषाहार मिला, आक्रोशित महिलाओं और वार्ड वासियों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर रोष व्यक्त किया. पोषाहार में एक्सपायरी डेट की कीड़े पड़ी चने की दाल महिलाओं को वितरित कर दी गई, जोकि बिल्कुल खराब हो चुकी है. महिलाओं वार्ड वासियों ने ठेकेदार, आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की. जिससे भविष्य में किसी की जान के साथ खिलवाड़ नहीं हो.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री

वहीं महिलाओं का कहना है कि एक तरफ सरकार हमारे स्वास्थ्य लाभ के लिए योजनाएं चलाते हुए हमें पोषक तत्व देने की बात कह रही है. दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारी हमारी ही जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ये सरकार कैसा ध्यान रख रही है.

कमेटी गठित कर होगी जांच

वहीं पूरा मामला जब जिला कलेक्टर तक पहुंचा तो उन्होंने मीडिया के जरिये ही ऐसी सूचना मिलने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने एक कमेटी गठित कर मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों को निर्देशित किया जाएगा कि आगे से ऐसे लापरवाही नहीं हो. हालांकि, जिला कलेक्टर ने कमेटी गठित कर जांच और कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.