हनुमानगढ़. जिले में सदर थाना इलाके के जेआर नहर की गांव जंडावाली रोही से एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और शव की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
नहर में इस तरह महिला का शव तैरता मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी का माहौल पैदा हो गया. वहीं सदर पुलिस का कहना है, कि किसी व्यक्ति द्वारा दूरभाष पर शव की सूचना दी गई थी. जिस पर मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया है और शव ताजा हालात में ही लग रहा है. शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दौसा में भी सुलगी गुर्जर आरक्षण की आग, बुधवार को बैंसला करेंगे महापंचायत
हालांकि ये तो शव की शिनाख्त और जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि क्या पूरा मामला है, लेकिन जिस तरह से शव पर चोट के निशान है. इसलिए मामला संदेहास्पद भी लग रहा है. बता दें कि राजस्थान के हनुमानगढ जिले में नहरें, पंजाब और हरियाणा से प्रवेश करती है. आए दिन दोनों राज्यों से शवों का बहकर आने की घटनाएं होती रहती है. काफी मामलों में तो शवों की पहचान और शिनाख्त तक नहीं हो पाती. जिसके चलते ये भी साफ नहीं हो पाता कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का है.