ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ पुलिस पर महिला की हत्या का आरोप

हनुमानगढ़ के टिब्बी कस्बे में दो गुटों में पत्थरबाजी हो गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप हो कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव करने गई महिला को लाठी मारी. जिसके चलते महिला की मौत हुई है.

hanumangarh police,  woman murder
हनुमानगढ़ पुलिस पर महिला की हत्या का आरोप
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:48 PM IST

हनुमानगढ. टिब्बी कस्बे में दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पत्थरबाजी में 60 वर्षीय वृद्धा बलवीर कौर की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया. मृतका के परिजनों ने टिब्बी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें: भरतपुर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग, 10 से अधिक लोग घायल...4 की हालत गंभीर

मृतका के बेटे का कहना है कि उसके परिवार का झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था. उनके घर के बाहर गली में कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे, इतने में पुलिस वहां आ गई और हमारे घर में घुस गई. पुलिस उसके चाचा के बेटे को पकड़ कर बाहर ले आई. जिसको छुड़वाने के लिए उसकी मां और चाची गई तो पुलिस ने उसकी मां को लाठी से मारा. हनुमानगढ़ टाउन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई.

हनुमानगढ़ पुलिस पर महिला की हत्या का आरोप

मृतका के बेटे ने कहा कि जब वो मुकदमा दर्ज करवाने टिब्बी थाने गया तो पुलिस वालों ने उसे धमकाकर जबरदस्ती ये रिपोर्ट लिखवाई है कि उसकी मां की मौत पुलिस लाठीचार्ज में नहीं हुई है. कॉमरेड जगजीत सिंह जग्गी ने कहा कि लॉकडाउन में मजदूर परिवार घरों में बैठे हैं. सरकार के आदेशों की पालना कर रहे हैं. वहीं टिब्बी पुलिस घर में घूस कर मजदूर महिला की लाठी मार कर हत्या कर देती है. मामले को लेकर परिजनों और माकपा नेताओं की पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक बेनतीजा रही. जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव किया.

परिजनों की क्या मांगें हैं

  • टिब्बी थानाधिकारी और दूसरे पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो
  • तुरन्त प्रभाव से दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाये
  • मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाए
  • मृतका के परिवार को 10 लाख का मुआवजा मिले
  • नशे के कारोबार में लिप्त पुलिकर्मियों पर आपराधिका मामला दर्ज हो

पुलिस ने क्या कहा

संगरिया CO दिनेश राजोरा ने कहा कि पुलिस को दो गुटों के झगड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. दोनों गुटों की आपसी झड़प में एक महिला घायल हो गई थी. जिसकी बाद में मौत हो गई. पुलिस पर लगे आरोपों पर राजोरा ने कहा कि आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

दो गुटों में झड़प की सूचना पर मौके पर पहुंचने वाले ASI शम्भू सिंह से Etv bharat ने फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इसी दौरान वृद्ध महिला को चोट लगी और उसकी मौत हो गई है.

मछली पकड़ने गए युवक का मर्डर

दूसरा मामला हनुमानगढ़ के सूरेवाला गांव का है. जहां गांव के युवक प्रीतम सिंह अपने 5 साथियों के साथ शेरेकां गांव में मछली पकड़ने गया था. वहां पर मछली पकड़ने से रोकने पर अज्ञात ग्रामीणों ने उन पर डंडों से हमला कर दिया. जिसमें प्रीतम सिंह की मौत हो गई और उसके घायल साथी का टिब्बी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. मामले की जांच टिब्बी पुलिस कर रही है.

हनुमानगढ. टिब्बी कस्बे में दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पत्थरबाजी में 60 वर्षीय वृद्धा बलवीर कौर की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया. मृतका के परिजनों ने टिब्बी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें: भरतपुर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग, 10 से अधिक लोग घायल...4 की हालत गंभीर

मृतका के बेटे का कहना है कि उसके परिवार का झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था. उनके घर के बाहर गली में कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे, इतने में पुलिस वहां आ गई और हमारे घर में घुस गई. पुलिस उसके चाचा के बेटे को पकड़ कर बाहर ले आई. जिसको छुड़वाने के लिए उसकी मां और चाची गई तो पुलिस ने उसकी मां को लाठी से मारा. हनुमानगढ़ टाउन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई.

हनुमानगढ़ पुलिस पर महिला की हत्या का आरोप

मृतका के बेटे ने कहा कि जब वो मुकदमा दर्ज करवाने टिब्बी थाने गया तो पुलिस वालों ने उसे धमकाकर जबरदस्ती ये रिपोर्ट लिखवाई है कि उसकी मां की मौत पुलिस लाठीचार्ज में नहीं हुई है. कॉमरेड जगजीत सिंह जग्गी ने कहा कि लॉकडाउन में मजदूर परिवार घरों में बैठे हैं. सरकार के आदेशों की पालना कर रहे हैं. वहीं टिब्बी पुलिस घर में घूस कर मजदूर महिला की लाठी मार कर हत्या कर देती है. मामले को लेकर परिजनों और माकपा नेताओं की पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक बेनतीजा रही. जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव किया.

परिजनों की क्या मांगें हैं

  • टिब्बी थानाधिकारी और दूसरे पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो
  • तुरन्त प्रभाव से दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाये
  • मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाए
  • मृतका के परिवार को 10 लाख का मुआवजा मिले
  • नशे के कारोबार में लिप्त पुलिकर्मियों पर आपराधिका मामला दर्ज हो

पुलिस ने क्या कहा

संगरिया CO दिनेश राजोरा ने कहा कि पुलिस को दो गुटों के झगड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. दोनों गुटों की आपसी झड़प में एक महिला घायल हो गई थी. जिसकी बाद में मौत हो गई. पुलिस पर लगे आरोपों पर राजोरा ने कहा कि आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

दो गुटों में झड़प की सूचना पर मौके पर पहुंचने वाले ASI शम्भू सिंह से Etv bharat ने फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इसी दौरान वृद्ध महिला को चोट लगी और उसकी मौत हो गई है.

मछली पकड़ने गए युवक का मर्डर

दूसरा मामला हनुमानगढ़ के सूरेवाला गांव का है. जहां गांव के युवक प्रीतम सिंह अपने 5 साथियों के साथ शेरेकां गांव में मछली पकड़ने गया था. वहां पर मछली पकड़ने से रोकने पर अज्ञात ग्रामीणों ने उन पर डंडों से हमला कर दिया. जिसमें प्रीतम सिंह की मौत हो गई और उसके घायल साथी का टिब्बी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. मामले की जांच टिब्बी पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.