हनुमानगढ़. जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा मटोरिया में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज और हत्या का आरोप लगाया. पीहर पक्ष के लोगों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रावतसर पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
परिजन एसपी से मिलने के बाद ही शव के दाह संस्कार की बात पर अड़े रहे. जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और समझाइश की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. एसपी के 24 घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन मृतका के अंतिम संस्कार करने को राजी हुए.
मृतका की बहन जिसकी शादी भी उसी घर में हुई है. उसने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे उसकी सास, ससुर और देवर ने उसकी बहन की गला घोंट कर हत्या कर दी. जिसके बाद उसे पंखे पर लटका दिया. उसको चाय बनाने के लिए और उसके पति को पैसे लाने के लिए बाहर भेज दिया गया, जब वो चाय बनाकर लाई तो देखा कि उसकी बहन को मार कर पंखे पर लटका दिया गया. जिसके बाद उसे भी धमकी दी गई कि अगर वो किसी को कुछ बताएगी तो उसको भी जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद उसे नशे की गोली देकर सुला दिया गया. जिसके बाद उसकी ननद ने उनके सारे जेवरात छुपा लिए. मृतका की बहन ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें: भरतपुर: सांप काटने पर 20 घंटे तक कराते रहे झाड़-फूंक, इलाज न मिलने से मौत
पीहर पक्ष का आरोप है कि उन्होंने जब रावतसर पुलिस को हत्या की बात कही तो उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. परिजनों ने कहा है कि अगर 24 घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो दो दिन बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा. रावतसर पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है. इस पूरे मामले की जांच वृताधिकारी रणवीर मीणा कर रहे हैं. गौरतलब है की इस घटना से पहले भी सुसराल पक्ष पर विवाहिता को पानी की डिग्गी में धक्का देने का आरोप लगा था. लेकिन किसी तरह विवाहिता बच गई थी और 10 दिन पहले ही पंचायत में राजीनामे के बाद वह अपने सुसराल आई थी.