हनुमानगढ़. जिले में शनिवार को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के तहत 3 मार्च से चतुर्थ चरण के टीकाकरण अभियान शुरू किए जाएंगे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण की जानकारी देने के उद्देश्य से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब तक कितने टीकाकरण हुए, कितने बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. इस संबंध में जानकारी दी गई. इस प्रेस वार्ता में चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. उनका टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही यह अभियान अब 3 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूर्णता तैयारी कर ली है.
इस संबंध में कहा गया है कि इस अभियान का प्रचार-प्रसार भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाया जाएगा और कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे, इसके लिए टीम बनाकर कार्य किए जाएंगे. साथ ही ईट-भट्ठों पर काम करने वाली महिलाओं के बच्चे या दूसरे स्टेट से आए हुए बच्चों के भी टीकाकरण निशुल्क किए जाएंगे.
राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे. टीका भले ही कोई भी हो सभी प्रकार के टीकाकरण इस अभियान के तहत किए जाएंगे. निश्चित तौर पर यह मिशन उन बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित होने वाला है. जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और 3 मार्च से यह अभियान शुरू किया जाएगा.