ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: राष्ट्रपिता की प्रतिमा को माननीय की अदद एक फूल माला का इंतजार - हनुमानगढ़ राष्ट्रपिता की प्रतिमा

जिला मुख्यालय के बनने के दो दशक बाद जिला कलेक्टर ने 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कलक्ट्रेट में गांधी पार्क व पार्क में गांधी की प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया. हनुमानगढ़ जिले की पहली सवा 7 फीट ऊंची मूर्ति 25 दिनों में बनकर तैयार भी हो गई. मकसद था कलेक्ट्रेट में होने वाली सभाओं में अहिंसा के पुजारी का संदेश गूंजे.

hanumangarh unveiling of statue of the Father
राष्ट्रपिता की प्रतिमा को माननीय की अदद एक फूल माला का इंतजार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 1:04 PM IST

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय के बनने के दो दशक बाद जिला कलेक्टर ने 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कलक्ट्रेट में गांधी पार्क व पार्क में गांधी की प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया. हनुमानगढ़ जिले की पहली सवा 7 फीट ऊंची मूर्ति 25 दिनों में बनकर तैयार भी हो गई. मकसद था कलेक्ट्रेट में होने वाली सभाओं में अहिंसा के पुजारी का संदेश गूंजे, लेकिन आज 6 माह बीत जाने के बाद भी सफेद लिबास में लिपटी प्रतिमा को माननीय के कर कमलों से अनावरण व अदद एक फूल माला का इंतजार है. जिसके बाद ये सफेद लिबास हट जाएगा व मकसद भी पूरा होगा.

राष्ट्रपिता की प्रतिमा को माननीय की अदद एक फूल माला का इंतजार...

पढ़ें: महाराणा प्रताप की तस्वीर नीचे रखने के मामले में भाजपा ने दी सफाई, प्रकट किया खेद

हमने इस बाबत जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन से पूछा तो उनका कहना था कि सरकार को पत्र लिखकर इसके अनावरण की इजाजत और समय मांगा गया है. निर्देशों के बाद ही मूर्ति का अनावरण संभव होगा. बता दें कि इस मूर्ति का प्रदेश के मुखिया की ओर से वर्चुअल अनावरण होना है. कब तक ये किसी को मालूम नहीं है. हालांकि, पूर्व में मूर्ति को खुला छोड़ा गया था. हनुमानगढ़ दौरे पर आए प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला गांधी दर्शन करने भी आये थे. यहां सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरने-प्रदर्शन भी किये गए. लेकिन, अनावरण में देरी होने की वजह से इसको सफेद कपड़े से ढक दिया गया, ताकि प्रतिमा खराब नही हो.

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय के बनने के दो दशक बाद जिला कलेक्टर ने 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कलक्ट्रेट में गांधी पार्क व पार्क में गांधी की प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया. हनुमानगढ़ जिले की पहली सवा 7 फीट ऊंची मूर्ति 25 दिनों में बनकर तैयार भी हो गई. मकसद था कलेक्ट्रेट में होने वाली सभाओं में अहिंसा के पुजारी का संदेश गूंजे, लेकिन आज 6 माह बीत जाने के बाद भी सफेद लिबास में लिपटी प्रतिमा को माननीय के कर कमलों से अनावरण व अदद एक फूल माला का इंतजार है. जिसके बाद ये सफेद लिबास हट जाएगा व मकसद भी पूरा होगा.

राष्ट्रपिता की प्रतिमा को माननीय की अदद एक फूल माला का इंतजार...

पढ़ें: महाराणा प्रताप की तस्वीर नीचे रखने के मामले में भाजपा ने दी सफाई, प्रकट किया खेद

हमने इस बाबत जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन से पूछा तो उनका कहना था कि सरकार को पत्र लिखकर इसके अनावरण की इजाजत और समय मांगा गया है. निर्देशों के बाद ही मूर्ति का अनावरण संभव होगा. बता दें कि इस मूर्ति का प्रदेश के मुखिया की ओर से वर्चुअल अनावरण होना है. कब तक ये किसी को मालूम नहीं है. हालांकि, पूर्व में मूर्ति को खुला छोड़ा गया था. हनुमानगढ़ दौरे पर आए प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला गांधी दर्शन करने भी आये थे. यहां सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरने-प्रदर्शन भी किये गए. लेकिन, अनावरण में देरी होने की वजह से इसको सफेद कपड़े से ढक दिया गया, ताकि प्रतिमा खराब नही हो.

Last Updated : Mar 10, 2021, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.