ETV Bharat / state

कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती - rajasthan latest hindi news

व्यापारी को कॉल कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में जंक्शन पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों को श्रीगंगानगर व रायसिंहनगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड लिया है.

two members of Lawrence gang arrested, hanumangarh news
कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार...
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 6:43 PM IST

हनुमानगढ़. व्यापारी को कॉल कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में जंक्शन पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों को श्रीगंगानगर व रायसिंहनगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड लिया है.

कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जांच अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये अजमेर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते है. मोबाइल लोकेशन ट्रेस होने के डर से आरोपी इंटरनेट एप से कॉल कर फिरौती मांगते थे. इसमें जिस देश का कोड डालें, वहीं का नंबर दिखता था. फिरौती का पैसा ये लोग हवाला के जरिये लेते थे और बाद में हिस्से के हिसाब से बांट लेते. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि पता लगा सके कि और कौन-कौन लोग शामिल है और किन-किन से फिरौती वसूली या धमकी दी है.

पढ़ें: बारां-झालावाड़ ACB की कार्रवाई: उपनिरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

यह है मामला...

गैंग के दो गुर्गों ने हनुमानगढ़ जंक्शन के व्यापारी और गौशाला अध्यक्ष इंद्र हिसारिया से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी. नहीं देने पर या पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. 24 जनवरी को व्यापारी इन्द्र हिसारिया के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबरों से 14 बार व्हाट्सएप कॉल आई. इसी बीच व्हाट्सएप मैसेज आया कि हम आपसे संपर्क करें, इससे बेहतर रहेगा. आप हमसे संपर्क कर लो. 25 जनवरी को फिर अनजान नम्बरों से व्हाट्सएप कॉल आई, लेकिन इन्द्र हिसारिया ने कॉल रिसीव नहीं की. उसके बाद फिर कॉल आई. इस बार कॉल रिसीव की, तो फोन करने वाले ने कहा कि हम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहे हैं और 2 करोड़ रुपये दो, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो. जिस पर इंद्र हिसारिया के मुनीम रवि कुमार ने जंक्शन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. दोनों आरोपियों की पहचान कार्तिक जाखड़ (25) निवासी 2-केएलएम रावला और आशीष (33) निवासी घड़साना जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई है.

श्रीगंगानगर जिले में लंबे समय से है लॉरेंस गैंग सक्रिय

2 फरवरी 2021 को श्रीगंगानगर पुलिस ने जिले के दो व्यपारियों से फिरौती के लिए धमकी देने व श्रीगंगानगर और रायसिंहनगर के फाइनेंसरों पर फायरिंग करने वाले गैंग के लीडर, महाराष्ट्र के शूटर सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया था. इनमें हनुमानगढ़ निवासी इंद्र हिसारिया को धमकाने वाले आरोपी भी शामिल थे. इनमें गिरफ्तार आशीष बिश्नोई गैंग का लीडर है, जो वसूली फायरिंग, सहयोग, टारगेट आदि के निर्देश देता है. आरोपियों के संपर्क विदेशों में भी होने की खबर हैं.

हनुमानगढ़. व्यापारी को कॉल कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में जंक्शन पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों को श्रीगंगानगर व रायसिंहनगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड लिया है.

कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जांच अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये अजमेर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते है. मोबाइल लोकेशन ट्रेस होने के डर से आरोपी इंटरनेट एप से कॉल कर फिरौती मांगते थे. इसमें जिस देश का कोड डालें, वहीं का नंबर दिखता था. फिरौती का पैसा ये लोग हवाला के जरिये लेते थे और बाद में हिस्से के हिसाब से बांट लेते. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि पता लगा सके कि और कौन-कौन लोग शामिल है और किन-किन से फिरौती वसूली या धमकी दी है.

पढ़ें: बारां-झालावाड़ ACB की कार्रवाई: उपनिरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

यह है मामला...

गैंग के दो गुर्गों ने हनुमानगढ़ जंक्शन के व्यापारी और गौशाला अध्यक्ष इंद्र हिसारिया से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी. नहीं देने पर या पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. 24 जनवरी को व्यापारी इन्द्र हिसारिया के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबरों से 14 बार व्हाट्सएप कॉल आई. इसी बीच व्हाट्सएप मैसेज आया कि हम आपसे संपर्क करें, इससे बेहतर रहेगा. आप हमसे संपर्क कर लो. 25 जनवरी को फिर अनजान नम्बरों से व्हाट्सएप कॉल आई, लेकिन इन्द्र हिसारिया ने कॉल रिसीव नहीं की. उसके बाद फिर कॉल आई. इस बार कॉल रिसीव की, तो फोन करने वाले ने कहा कि हम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहे हैं और 2 करोड़ रुपये दो, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो. जिस पर इंद्र हिसारिया के मुनीम रवि कुमार ने जंक्शन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. दोनों आरोपियों की पहचान कार्तिक जाखड़ (25) निवासी 2-केएलएम रावला और आशीष (33) निवासी घड़साना जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई है.

श्रीगंगानगर जिले में लंबे समय से है लॉरेंस गैंग सक्रिय

2 फरवरी 2021 को श्रीगंगानगर पुलिस ने जिले के दो व्यपारियों से फिरौती के लिए धमकी देने व श्रीगंगानगर और रायसिंहनगर के फाइनेंसरों पर फायरिंग करने वाले गैंग के लीडर, महाराष्ट्र के शूटर सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया था. इनमें हनुमानगढ़ निवासी इंद्र हिसारिया को धमकाने वाले आरोपी भी शामिल थे. इनमें गिरफ्तार आशीष बिश्नोई गैंग का लीडर है, जो वसूली फायरिंग, सहयोग, टारगेट आदि के निर्देश देता है. आरोपियों के संपर्क विदेशों में भी होने की खबर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.