हनुमानगढ़. जिले का परिवहन विभाग एक बार फिर विवादों में आ गया है. दो ट्रक चालकों ने विभाग के अधिकारियों पर एक बार फिर चौथ वसूली को लेकर गंभीर आरोप लगाया है.
ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि वे दिल्ली से हरियाणा के डबवाली होते हुए हनुमानगढ की तरफ आ रहे थे. तय सीमा के नियमानुसार 12 फिट तक ट्रक में समान लदा था. लेकिन फिर भी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उनका पीछा कर उन्हें रुकवाया व उन्हें चालान काटने की धमकी दी. साथ ही उनसे रुपए की मांग की.
उनका आरोप है कि रुपए नहीं देने पर दोनो के ट्रकों के 45-45 हजार के भारी-भरकम चालान काट दिया. साथ ही उनके दोनो ट्रकों को भी सीज कर दिया. वहीं अब ट्रक चालक काटे गए चालान व परिवहन विभाग के खिलाफ कोर्ट में जाने की बात कह रहे हैं.
पढ़ें- कालवा में 53 मोरों की मौत पर हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख, ट्वीट कर की जांच की मांग
वहीं, इस मामले में परिवहन अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. इस शिकायत की जांच की जाएगी और पीड़ित की सुनवाई कर न्याय दिलवाया जाएगा. व जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है,उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.