हनुमानगढ़: जिला प्रशासन ने हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी वार्डों में वृक्षारोपण करने की शुरुआत की है. शुरुआत के पहले दौर में हनुमानगढ़ के सेक्टर 12 के वार्ड 12 में पार्षद सुमित रिणवा कि ओर से वृक्षारोपण की पहल की गई. जहां उन्होंने अपने स्तर पर और नगर परिषद प्रशासन की मदद से वार्ड में पौधारोपण का कार्य शुरू करवाया. साथ ही वार्ड को सुंदर बनाने के लिए अलग अलग बेंच भी लगाए गए हैं. जिन पर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और हरियाली बचाव के स्लोगन लिखे हुए हैं.
पौधारोपण की शुरुआत में वार्ड 12 में पौधारोपण का आगाज किया गया जहां पर नगर परिषद आयुक्त शैलेंद्र गोदारा और पार्षद सुमित रिणवा और वार्ड वासियों ने वार्ड की गलियों में पौधारोपण किया. वार्ड पार्षद सुमित रिणवा ने खुद के स्तर पर अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए और उनके लिए ट्री गार्ड तैयार करवाएं जिससे कि आवारा पशु पौधों को खा नहीं सके.
वार्ड वासियों कि ओर से पौधारोपण करवाया गया. इस पौधारोपण में बच्चों ने भी हिस्सा लिया. वहीं सुमित रिणवा ने वार्ड को सुंदर बनाने के उद्देश्य से वार्ड की गलियों में अलग-अलग बेंच भी लगवाए हैं जो कि सभी को पसंद आ रहे हैं. पार्षद सुमित रिणवा ने कहा कि जितने अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएंगे उतना ही हमारा पर्यावरण शुद्ध रहेगा और सभी को ऑक्सीजन शुद्ध मिल सकेगी.
पौधारोपण की शुरुआत के लिए नगर परिषद आयुक्त शैलेंद्र गोदारा भी पहुंचे जिन्होंने वार्ड वासियों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और उन्हें बचाए. सभी अगर पौधे लगाएंगे तो पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी और प्रशासन की तरफ से इसके लिए मदद मिलेगी.