ETV Bharat / state

सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, हनुमानगढ़ बाल सुधार गृह और अस्थाई जेल से तीन चोरी के आरोपी फरार - हनुमानगढ़ हिंदी न्यूज

हनुमानगढ़ के बाल सुधार गृह और किसान भवन से तीन चोरी के आरोपी फरार हो गए. जिसमें दो बाल अपचारी शामिल थे. ये तीन फरार आरोपी बाइक चोरी गैंग के सदस्य थे.

Hanumangarh juvenile home, Hanumangarh news
हनुमानगढ़ में तीन चोरी के आरोपी फरार
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:08 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह और किसान भवन (अस्थाई जेल) से एक साथ तीन चोरी के आरोपी फरार हो गए. आरोपियों के फरार होने से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. तीनों फरार आरोपी चोर गैंग के सक्रिय सदस्य थे.

दो दिन पहले ही पीलीबंगा पुलिस ने एक बाइक चोरी गैंग का बड़ा खुलासा किया था. जिसमें 25 बाइक और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक गैंग का सरगना और शातिर अपराधी सुरेंद्र उर्फ शैलेन्द्र उर्फ सेदिया भी शामिल था और 3 नाबालिग आरोपी थे. जिसमें से दो फरार हो गए थे. इनमें से बाल अपचारियों को निरुद्ध कर संप्रेषण गृह और सेदिया को जंक्शन के किसान भवन में रखा गया था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा था. जिसके बाद उसको जेल भेजना था लेकिन उससे पहले ही सेदिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें. RAS भर्ती इंटरव्यू रिश्वत मामला, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल

सेदिया ने देर रात पेट दर्द का बहाना बनाया और गार्ड से धक्का-मुक्की कर फरार हो गया. बड़ी बात ये है कि जो बाल अपचारी फरार हुए हैं, वे भी इसी चोर गैंग की सक्रिय सदस्य थे. इन तीनों का अलग-अलग जगह पर होना और एक साथ फरार होना, कहीं न कहीं बड़ी प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि बाल सुधार गृह के तहत सावित्री बाई फुले हॉस्टल में बाल अपचारियों को रखा गया था, जहां से दो बाल अपचारी फरार हुए हैं.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ाः 8 दिन तक लुटती रही किशोरी की अस्मत, पुलिस ने कार्रवाई के बजाय मां-बाप को सौंप दी पीड़िता

खास बात यह कि बाल संप्रेक्षण गृह और किसान भवन से इससे पहले भी कई बार आरोपी फरार हो चुके हैं. 4 अप्रैल 2021 को तीन बाल अपचारी फरार हो गए थे. पिछले साल 22 नवंबर को भी सुधार गृह से एक बाल अपचारी फरार हो गया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था.

बीते साल भी दो अलग घटनाओं में कुल नौ अपचारी भाग गए थे. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि, 9 जनों में एक बाल अपचारी अभी भी फरार है. ऐसे ही किसान भवन से आरोपियों के भागने की तीसरी घटना है लेकिन पुलिस और प्रशासन इस ओर बिल्कुल गंभीर नजर नहीं आ रहा है. नतीजतन आरोपी आए दिन यहां से फरार हो रहे हैं.

हनुमानगढ़. जिले के बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह और किसान भवन (अस्थाई जेल) से एक साथ तीन चोरी के आरोपी फरार हो गए. आरोपियों के फरार होने से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. तीनों फरार आरोपी चोर गैंग के सक्रिय सदस्य थे.

दो दिन पहले ही पीलीबंगा पुलिस ने एक बाइक चोरी गैंग का बड़ा खुलासा किया था. जिसमें 25 बाइक और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक गैंग का सरगना और शातिर अपराधी सुरेंद्र उर्फ शैलेन्द्र उर्फ सेदिया भी शामिल था और 3 नाबालिग आरोपी थे. जिसमें से दो फरार हो गए थे. इनमें से बाल अपचारियों को निरुद्ध कर संप्रेषण गृह और सेदिया को जंक्शन के किसान भवन में रखा गया था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा था. जिसके बाद उसको जेल भेजना था लेकिन उससे पहले ही सेदिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें. RAS भर्ती इंटरव्यू रिश्वत मामला, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल

सेदिया ने देर रात पेट दर्द का बहाना बनाया और गार्ड से धक्का-मुक्की कर फरार हो गया. बड़ी बात ये है कि जो बाल अपचारी फरार हुए हैं, वे भी इसी चोर गैंग की सक्रिय सदस्य थे. इन तीनों का अलग-अलग जगह पर होना और एक साथ फरार होना, कहीं न कहीं बड़ी प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि बाल सुधार गृह के तहत सावित्री बाई फुले हॉस्टल में बाल अपचारियों को रखा गया था, जहां से दो बाल अपचारी फरार हुए हैं.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ाः 8 दिन तक लुटती रही किशोरी की अस्मत, पुलिस ने कार्रवाई के बजाय मां-बाप को सौंप दी पीड़िता

खास बात यह कि बाल संप्रेक्षण गृह और किसान भवन से इससे पहले भी कई बार आरोपी फरार हो चुके हैं. 4 अप्रैल 2021 को तीन बाल अपचारी फरार हो गए थे. पिछले साल 22 नवंबर को भी सुधार गृह से एक बाल अपचारी फरार हो गया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था.

बीते साल भी दो अलग घटनाओं में कुल नौ अपचारी भाग गए थे. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि, 9 जनों में एक बाल अपचारी अभी भी फरार है. ऐसे ही किसान भवन से आरोपियों के भागने की तीसरी घटना है लेकिन पुलिस और प्रशासन इस ओर बिल्कुल गंभीर नजर नहीं आ रहा है. नतीजतन आरोपी आए दिन यहां से फरार हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.