हनुमानगढ़. जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. घटना जिले की टिब्बी के सालीवाला गांव की है, जहां दीवार की नींव खोदते समय हादसा हुआ. घटना के बाद लोगों ने तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- पोकरण में एक ही परिवार के तीन लोगों की पानी के डिग्गी में डूबने से मौत
जानकारी के अनुसार सालीवाला गांव में शनिवार को दीवार की नींव खोदते समय पास की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई. हादसे में पिता, पुत्र सहित तीन लोग नीचे दब गए. हादसे के बाद घर और गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और टिब्बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
टिब्बी पुलिस के अनुसार हादसे में 12 वर्षीय मुकेश, उसके पिता संतलाल और संतलाल के चचेरे भाई सुभाष की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों चचेरे भाई संतलाल और सुभाष कच्ची दीवार के पास पक्की दीवार बनाने के लिए नींव खोद रहे थे और 12 वर्षीय मुकेश पास ही खड़ा था. इसी दौरान दीवार अचानक से ढह गई और तीनों उसके नीचे दब गए.
पढ़ें- दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही संगरिया वृताधिकारी दिनेश राजौरा और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल, तीनों के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.