हनुमानगढ़. जिले में एटीएम क्लोन बनाकर खातों से रुपए चुराने वाला चोर गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई शहर की भादरा पुलिस टीम की ओर से की गई है. इस युवक का नाम अनूप उर्फ बिल्ली सांसी है. वहीं पूछताछ में आरोपी अनूप ने बताया कि वह अभी तक दिल्ली, जयपुर, भादरा और हरियाणा के अनेक शहरों में, सवा सौ से ज्यादा एटीएम क्लोन बनाकर घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
बता दें कि, भोजासर गांव के रामगोपाल यादव ने 27 अगस्त को पुलिस में इत्तला दी कि, वह 20 अगस्त को भादरा के मूर्ति चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में रूपये निकालने गया. वहां किसी अज्ञात ने उसका एटीम चेंज कर लिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान अधिकारी रतिराम हेड कांस्टेबल ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना पर आरोपी को हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: अलवर के बहरोड़ में 2 ट्रेलर आपस में टकराए
वहीं औरोपी की तलाशी के दौरान अलग-अलग बैंको के 17 एटीएम बरामद हुए हैं. अनूप का सहयोगी रहा राजी सांसी अभी भी फरार है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विशेषकर एसबीआई के एटीएम को ही अपना निशाना बनाते हैं. क्योंकि उनके ग्राहकों की संख्या ज्यादा है और उन पर गार्ड भी तैनात नहीं होते हैं. जबकि प्राईवेट बैंको में गार्ड तैनात रहते हैं. एटीएम पर नजर के दौरान वह वृद्व, अथवा महिला या अनपढ़ लोगों की तलाश करते थे. जिनकी मदद के बहाने वे या तो एटीएम क्लोन कर लेते थे या एटीएम बदल लेते थे. सबसे बड़ी बात यह है कि ये घटनाओं को अंजाम देते वक्त अपने साथ की पैड वाला नया मोबाईल और सिम ही रखते थे. जिससे कि पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस न कर सके.
फिलहाल पुलिस इसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे कुछ और बड़ी जानकारियां निकल कर सामने आएंगी. अभी जो मामले थाने में दर्ज हैं उनसे संपर्क किया जा रहा है, ताकि यह पता किया जा सके कि उन मामलों में आरोपी अनूप ही तो नहीं.