हनुमानगढ़. जिले में पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच चोर बेखौफ जिला मुख्यालय पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इस कड़ी में शनिवार रात चोरों ने हनुमानगढ़ जक्शन की पुरानी नगरपालिका स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक और हैंडलूम की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकानों के शटर तोड़कर, गल्ले में रखे लाखों रुपये के सामान उड़ा ले गए.
वहीं जब रविवार सुबह दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे, तो टूटे तालों को देखकर उनके होश उड़ गए. दुकान के मालिकों ने आनन-फानन में जंक्शन पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. जिस पर जक्शन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ेंः लोकसभा में उठेंगे राजस्थान और जयपुर से जुड़े कई मुद्दे, सांसद रामचरण बोहरा ने की तैयारी
बता दें कि पिछले 5 दिनों में यह पांचवी चोरी की घटना है. इससे पूर्व एसडीएम कॉलोनी में भी चोरों ने दुकान के ताले तोड़े थे, लेकिन अबी तक पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिन दोनों दुकानों पर लाखों की चोरी हुई है. उससे कुछ दूरी पर ही पुलिस और होमगार्ड के जवान 24 घंटे गश्त और ड्यूटी पर रहते है.