हनुमानगढ़. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने गुरूवार को हनुमानगढ़ का दौरा किया. बता दें कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिले में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनकी असलियत लोकसभा चुनाव में जबकि दूसरा संकेत युवाओं ने छात्र संघ चुनाव में दे दिया है. जिस तरह से छात्र संघ चुनाव में लगातार कांग्रेस की हार हुई है उसे साफ है कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खोती जा रही है.
अविनाश राय खन्ना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई है तब से दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विकास के जो काम पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने शुरू किए थे वह भी कांग्रेस सरकार ने बंद करवा दिए. खन्ना ने कहा कि जब लोकसभा का चुनाव हुआ तो विधानसभा के चुनाव में मिली विफलता को लोगों ने नकारते हुए भाजपा को प्रदेश की 25 की 25 सीटें देकर कांग्रेस को संकेत दे दिया था कि आप की सरकार है वह ठीक नहीं चल रही. राजस्थान की सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है.
पढ़ें- कोटा पहुंचे मंत्री खाचरियावास को कांग्रेसियों ने घेरा...बोले- सरकार में नहीं हो रही सुनवाई
वहीं हाल ही में सांसद साध्वी प्रज्ञा की ओर से दिया गया बयान कि विपक्ष भाजपा पर तंत्र मंत्र से वार कर रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर संकेत दिए हैं कि बोलने से पहले संयम बरता जाए. वहीं देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ने के सवाल पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि देश एक मजबूत हाथों में है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम आज चमक रहा है. बता दें कि प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उसके बाद भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीगंगानगर के रायसेन नगर के लिए रवाना हो गए.