हनुमानगढ़. जिले के तत्कालीन एसपी के पीए राजेश बंसल की ओर से एक निजी कंपनी में बीमा के नाम पर कथित ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें ईटीवी भारत ने प्रमुख्ता से खबर को चलाया था, जिस पर एसपी की ओर से एक टीम गठित की गई है. इस मामले में शिकार हुए अधिकारियों के बाद अब आम लोग सामने आए हैं.
बता दें कि हनुमानगढ़ जंक्शन के हाउसिंग निवासी पूजा, उमा आदि ने तत्कालीन एसपी के पीए राजेश बंसल पर आरोप लगाते हुए बताया कि बंसल ने पहले तो पुलिसिया दबाव बनाकर एक निजी कंपनी में बीमा किया और फिर 2013 में कंपनी पर ताला लग गया, लेकिन बंसल उनसे फिर भी दबाव बनाकर किश्ते लेता रहा और उनके पास 2014 की रसीदें भी हैं. इस बीच जब इन लोगों की ओर से पैसे मांगे गए तो बंसल मुकर गया. इसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस के खिलाफ ही जंक्शन पुलिस थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, जहां उसके खिलाफ परिवाद पेश किया गया है.
पढ़ें- हनुमानगढ़: पुलिस का पुलिस पर ही आरोप, बीमा के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए
इस मामले में जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि एसपी की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. इस मामले में पीड़ित कई और भी शिकार हुए लोग सामने आए हैं, जिस पर कमेटी बनाकर अनुसंधान किया जा रहा है. थाना प्रभारी का कहना है कि प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि साल 2013 में कंपनी सीज होने के बावजूद साल 2014 तक बंसल किश्त लेता रहा, जो कहीं न कहीं आरोपों को पुख्ता करता है. इटीवी भारत पर खबर चलने के बाद एसपी राशी डोगरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कमेटी का गठन किया है. वहीं, इस मामले की जांच सीओ, एसटी, एससी को दे दी गई है.