हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन इलाके में एक बहन को ही उसके भाइयों की तरफ से जान से मारने और फिरौती की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसके बाद युवती ने अपने 3 सगे भाइयों सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेम विवाह किया है, जिससे उसके भाई और परिवार वाले खुश नहीं हैं.
पढ़ें: पति ने Facebook पर फोटो अपलोड कर की अश्लील टिप्पणी, पत्नी ने थाने में दर्ज कराया मामला
क्या है पूरा मामला
हनुमानगढ़ की रहने वाली एक युवती ने अपने परिवार वालों से प्रेम विवाह करने की बात कही तो परिवार वाले नाखुश हो गए और शादी का विरोध करने लगे. जब युवती ने प्रेम विवाह कर लिया तो उसके भाइयों ने उसे शादी तोड़ने या उसके एवज में 5 लाख रुपए देने की धमकी दी. युवती ने पुलिस में केस दर्ज करवाया कि उसके 3 सगे भाई उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि या तो वो शादी तोड़ ले नहीं तो 5 लाख रुपए दे. अगर वो ऐसा नहीं करती है तो उसको जान से मार देंगे.
दोनों पक्षों की बीच पुलिस चौकी में हुए पंचायत में हुआ झगड़ा
लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोगों ने समझौते के लिए पुलिस चौकी में पंचायत बुलाई. लेकिन पंचायत में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने 7 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि वो पूरे मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.