हनुमानगढ़. जिले में मनचलों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. शक्ति-2 टीम अब लग-अलग स्कूलों कॉलेजों में जाकर छात्राओं को जागरूक कर रही है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से छात्राओं के साथ छेड़खानी से जुड़ी मस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
एंटी रोमियो की टीम शक्ति- 2 ने सोमवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित एमपी स्कूल पहुंची. जहां स्कूल की छात्राओं को बताया गया कि मनचले युवकों से युवतियों को बचने के लिए क्या करना चाहिए. टीम ने बताया छात्राएं अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत प्रभाव से शक्ति 2 टीम को सूचना कर सकते हैं. इसके लिए टीम की ओर से उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर दिया गया.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान पुलिस कांस्टेबल माया देवी ने बताया कि शक्ति-2 टीम जंक्शन और टाउन दोनों जगह पर तैनात है. अलग अलग पारियों में स्टीम की ड्यूटी लगाई गई है. टीम के सदस्यों को स्कूटी उपलब्ध कराई गई है. टीम की सदस्य गली मोहल्लों छेड़खानी की घटनाओं को रोकने का काम करेंगी. कांस्टेबल माया देवी का कहना है कि इस टीम से छेड़खानी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने में काफी सफलता मिली है. आए दिन स्कूल या कॉलेज के बाहर खड़े होकर मनचले छात्राओं पर फब्तियां कसते थे. अब उनमें भय का माहौल पैदा हुआ है और छात्राओं का मनोबल भी बढ़ा है.
वहीं इस कार्यक्रम से छात्राओं का भी हौसला बढ़ा है. छात्रा दीया गर्ग का कहना है कि प्रशासन के इस कदम से छात्राओं को मनोबल बढ़ा है. उन्हें परेशानी होने पर समाधान का सीधा रास्ता उपलब्ध हुआ है. जो छात्राएं अक्सर थानों में जाने से कतराती थीं, उनके शक्ति-2 टीम हौसला बढ़ाने का काम करेगी.