हनुमानगढ़. ईटीवी भारत की इसी मुहिम से जुड़े हैं हनुमानगढ़ के नॉर्थ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के बच्चे, जिन्होंने अपनी पेंटिंग्स के जरिए लाखों लोगों के दर्द को उकेरने का प्रयास किया. स्कूली बच्चों ने विभिन्न चित्रों के माध्यम से दर्शाया कि किस तरह से काले पानी के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं और इससे आजादी के लिए क्या-क्या प्रयास किए जाने चाहिए. हमारे संवाददाता ने स्कूली बच्चों से बात की और जाना कि इन पेंटिंग्स के जरिए वे क्या कहना चाह रहे हैं.
एक छात्रा ने कहा कि वे इन चित्रों के माध्यम से सरकार से अपील करना चाहते हैं कि वो इस ओर गंभीर हो. जिससे कि नहरों में जो जहरीला पानी आ रहा है उस पर रोक लग सके. वहीं एक छात्रा ने बताया कि हमे इस पानी से आजादी चाहिए. इस पानी से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो रही हैं. वहीं एक छात्रा ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा भी. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि दूषित पानी मानव जाति के लिए एक बड़ा सकंट है जिस पर सरकार को सोचना चाहिए.
गौरतलब है कि इस दूषित पानी को लेकर मामला ग्रीन ट्रिब्यून में भी गया था. जिसके बाद कोर्ट द्वारा पंजाब सरकार पर 50 करोड का जुर्माना भी लगाया जा चुका है. लेकिन उसके बावजूद नहरों में लगातार दूषित पानी छोड़ा जा रहा है. इसके लिए आंदोलन भी चलाए गए लेकिन सरकारों की कछुआ चाल से अभी तक लोग ये काला जहर पीने को मजबूर हैं.
पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...
ये भी पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : हनुमानगढ़ भी झेलता पंजाब के दंश को..
ईटीवी भारत लगातार लोगों को इस मुहिम से जोड़ रहा है काले पानी से आजादी किस तरह मिले इसके लिए लोगों को जागरुक भी कर रहा है निश्चित तौर पर जब लोगों में जागरुकता आएगी और सरकार पर दबाव बनेगा तो काले पानी से आजादी मिल सकती है.
यह भी पढ़ेंः ईटीवी भारत की मुहिम का असर....बुढ़ा नाला की सफाई को लेकर लुधियाना मेयर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज