हनुमानगढ़. जिले के संगरिया पुलिस थाना अधीन ढाबां चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हरियाणा-पंजाब के दो हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों से अवैध हथियारों समेत एक कार बरामद हुई है. मुखबिर की सूचना पर ढाबां चौकी पुलिस ने भगतपुरा-दीनगढ़ रोड पर भगतपुरा गांव के पास से दोनों को दबोचा. इनके पास से एक अवैध पिस्तौल, एक जिंदा व दो खाली कारतूस और एक कार जब्त की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: Top 10 @ 3 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
दोनों हरियाणा-पंजाब के हार्डकोर अपराधी...
पुलिस के मुताबिक, प्रेमजीत सिंह उर्फ काला पुत्र हरभजन सिंह निवासी देसू मलकाना कालांवाली मंडी सिरसा हरियाणा व जसवीर सिंह उर्फ रिंकू पुत्र बलवीर सिंह मजहबी बठिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया गया है. संगरिया पुलिस थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि ढाबां चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र नेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. संभाव्यता दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हरियाणा का हार्डकोर प्रेमजीत सिंह उर्फ काला डबल मर्डर कांड में पैरोल पर बाहर आया था. इसके खिलाफ 15 मामले दर्ज है. संगरिया पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.