हनुमानगढ़. पंजाब में लगातार बरसात होने से घग्घर नदी में जल स्तर काफी बढ़ गया है. पंजाब में जिस तरह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं उसके चलते लगातार घग्घर नहीं में पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते हनुमानगढ़ में बाढ़ का खतरा बन गया है. पंजाब में बाढ़ आने के बाद ओवरफ्लो पानी को और टू हेड के माध्यम से घग्घर नदी में छोड़ा जा रहा है.
पिछले 4 दिनों से लगातार घग्घर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में करीब 4000 क्यूसेक पानी घग्घर आ चुका है. यहां पर प्रशासन द्वारा की गयी बंदोबस्त नाकाफी है क्योंकि जो बांधे हैं वह काफी कमजोर हैं और किसानों ने भी कुछ अवैध बांध बना रखे हैं. जिससे घग्घर नदी का दायरा कम हो गया है और पानी का बहाव तेज होने के चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है. बांधों का टूटने का खतरा हर वक्त बना हुआ है.
गौरतलब है कि 1995 में हनुमानगढ़ में बाढ़ आई थी, और अगर बाढ़ से निपटने के लिये उचित तैयारी नहीं की गयी तो फिर से वैसी स्थिति बन सकती हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि घग्घर में पानी की आवक और बढ़ेगी. वहीं हनुमानगढ़ में घग्घर नदी के लिए जो बंदोबस्त किये गये है वह नाकाफी हैं, क्योंकि अगर पानी की आवक और बढ़ती है तो गंभीर परिणाम देखने पड़ सकते हैं.