हनुमानगढ़. पूरे उत्तरी भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है बात करें हनुमानगढ़ की तो यहां पर तापमान 5 से 8 डिग्री तक पहुंच गया है चारों तरफ कोहरा ही कोहरा है जिससे कि सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गरीब असहाय लोगों के लिए नगर परिषद द्वारा शहर में तीन रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं.
पूर्व में हनुमानगढ़ के जो रैन बसेरे थे उनकी हालत भी खस्ता हालत में थी कई बार शिकायतें दर्ज करवाई गई. मीडिया में खबरें भी आईं, लोगों द्वारा विरोध भी दर्ज करवाया गया, उसके बाद में यहां पर आधुनिक रैन बसेरों का निर्माण करवाया गया. अक्सर सुनने में आता है कि रैन बसेरों की हालत सही नहीं होती और यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता. लेकिन हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड के अंदर जो रैन बसेरा बनाया गया है वह काफी आला दर्जे का बनाया गया है.
पढ़ें: कैसा है 'रैन' में बसेरा: बूंदी में सभी सुविधाओं से लैस हैं आश्रय स्थल..., देखें स्पेशल रिपोर्ट
देखने से लगता कि नहीं किए रैन बसेरा है. हनुमानगढ़ के रैन बसेरों की बात करें तो यह किसी निजी होटल से कम नहीं है. रैन बसेरों के अंदर बहुत ही बढ़िया व्यवस्था की गई है. आने-जाने वाले यात्रियों के लिए गरीब असहाय लोगों के लिए यहां पर माकूल बंदोबस्त किए गए हैं. गर्म वस्त्र यहां पर हैं. बेड लगाए गए हैं. साफ-सुथरे बाथरूम हैं. सर्दी से बचने के लिए कमरों में हीटर लगाए गए हैं. वहीं सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गई है.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में कोहरे की मार से जनजीवन अस्त व्यस्त
दरअसल, इन रैन बसेरों में स्थानीय लोग भी मदद करते रहते हैं. दान पुण्य के नजरिये से यहां गर्म वस्त्र भेंट भी करते हैं. सबसे बडी बात नगरपरिषद द्वारा इनकी लगातार मोनिटरिंग की जाती है जिससे कोई अव्यवस्था यहां नही होती. निश्चित तौर पर जिस तरह से हनुमानगढ़ के रैन बसेरे हैं इसी तरह सभी जगह बना दिए जाएं तो गरीब व असहाय लोगों के लिए वरदान साबित होंगे.