हनुमानगढ़. जिले के बहुचर्चित रवि मेघवाल हत्याकांड का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि हत्या का एक आरोपी पूर्व में हरियाणा पुलिस के एक एनकाउंटर में मारा गया था. वहीं फरार एक आरोपी को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपियों ने लूट के इरादे से रवि मेघवाल की हत्या की थी. मृतक रवि मेघवाल के पिता ने वारदात के थोड़े दिन पहले ही एक जमीन का सौदा किया था. सौदे के बाद करीब 25 लाख रुपए नकदी उनके घर में रखी हुई थी. जिसकी खबर हत्या के एक आरोपी जयपाल को लगी थी. इस पर उन्होंने रवि मेघवाल के घर में लूट की योजना बनाई. लेकिन कामयाब नहीं हुए. इसके बाद 26 दिसंबर 2018 को एक बार फिर रवि मेघवाल के घर में लूट की मंशा से पहुंचे. इस पर रवि ने उनका विरोध किया तो उसे गोली मार दी.
आपको बता दें कि हनुमानगढ़ की ढिल्लो कॉलोनी में 2018 में रवि मेघवाल की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिशों में लगी थी. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. ऐसे में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन और चक्काजाम भी किया गया था. ऐसे में करीब 1 साल बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी जयपाल, निर्देश बिश्नोई और राजू बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है.