ETV Bharat / state

वॉलीबॉली प्रतियोगिता में राजस्थान ने जीता सिल्वर मेडल, इस टीम में हनुमानगढ़ के एक गांव के 6 खिलाड़ी - गुवाहाटी में वॉलीबॉली प्रतियोगिता

आसाम के गुवाहाटी में खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हुई. इसमें राजस्थान ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहली बार सिल्वर मेडल जीता. इस टीम में 6 खिलाड़ी हनुमानगढ़ के गांव सिलवाला खुर्द की थी. आसम से वापस हनुमानगढ़ लौटने पर इन खिलाड़ियों को जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया.

Rajasthan won silver medal in volleyball, राजस्थान ने जीता सिल्वर मेडल
वॉलीबॉली प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम में हनुमानगढ़ के 6 खिलाडी
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 9:54 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान टीम की ओर से आसाम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर जीतकर राज्य का नाम रोशन करने वाली हनुमानगढ़ के गांव सिलवाला खुर्द की छह खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ वापस लौटने पर जिला कलेक्टर प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया.

वॉलीबॉली प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम में हनुमानगढ़ के 6 खिलाडी

खिलाड़ियों के कोच बसंत सिंह मान ने बताया कि खेलो इंडिया में राजस्थान की कुल 12 खिलाड़ियों की टीम में 6 खिलाड़ी टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द से थी. खास बात यह भी है कि 12 खिलाड़ियों में से जो छह खिलाड़ी फाइनल मैच की टीम की ओर से खेली. वह सभी छह खिलाड़ी सिलवाला खुर्द की ही थी.

कोच मान ने बताया कि फाइनल मैच में वे पश्चिम बंगाल से काफी नजदीकी मुकाबले 25-23 23-25 25-23 और 26-24 से हार गए, जबकि लीग मैच में राजस्थान की टीम ने पश्चिमी बंगाल को 30 से यानी 25-17 25-22 और 25-17 से हराया था.

जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि हनुमानगढ़ से छोटे से गांव कि इन खिलाड़ियों ने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. खिलाड़ियों के स्वागत से खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. साथ ही उनके कोच भी खुश थे, लेकिन उनके मन में एक पीड़ा भी है कि उनके पास प्रैक्टिस के लिए पूरे संसाधन नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ः सेल्फ डिफेंस की टीम ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

खिलाड़ी आउटडोर में ही प्रेक्टिस करते हैं और अगर इंडोर में प्रैक्टिस के लिए उन्हें जगह उपलब्ध करवाई जाए तो इससे भी अच्छे परिणाम ला सकती हैं. उनके मन में मलाल है कि अगर प्रेक्टिस अच्छी होती, तो वह गोल्ड मेडल ला सकती थी. कोच बसंत मान का भी कहना है कि सरकार इन खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, जिससे के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

राजस्थान का नाम रोशन करने वाली ये खिलाड़ी पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीत चुकी है और अपने खेल का लोहा मनवा चुकी है. बस जरूरत है तो सरकार की ओर से और सुविधा उपलब्ध करवाने की, जिससे कि इनका खेल और निखर कर आ सके.

हनुमानगढ़. राजस्थान टीम की ओर से आसाम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर जीतकर राज्य का नाम रोशन करने वाली हनुमानगढ़ के गांव सिलवाला खुर्द की छह खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ वापस लौटने पर जिला कलेक्टर प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया.

वॉलीबॉली प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम में हनुमानगढ़ के 6 खिलाडी

खिलाड़ियों के कोच बसंत सिंह मान ने बताया कि खेलो इंडिया में राजस्थान की कुल 12 खिलाड़ियों की टीम में 6 खिलाड़ी टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द से थी. खास बात यह भी है कि 12 खिलाड़ियों में से जो छह खिलाड़ी फाइनल मैच की टीम की ओर से खेली. वह सभी छह खिलाड़ी सिलवाला खुर्द की ही थी.

कोच मान ने बताया कि फाइनल मैच में वे पश्चिम बंगाल से काफी नजदीकी मुकाबले 25-23 23-25 25-23 और 26-24 से हार गए, जबकि लीग मैच में राजस्थान की टीम ने पश्चिमी बंगाल को 30 से यानी 25-17 25-22 और 25-17 से हराया था.

जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि हनुमानगढ़ से छोटे से गांव कि इन खिलाड़ियों ने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. खिलाड़ियों के स्वागत से खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. साथ ही उनके कोच भी खुश थे, लेकिन उनके मन में एक पीड़ा भी है कि उनके पास प्रैक्टिस के लिए पूरे संसाधन नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ः सेल्फ डिफेंस की टीम ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

खिलाड़ी आउटडोर में ही प्रेक्टिस करते हैं और अगर इंडोर में प्रैक्टिस के लिए उन्हें जगह उपलब्ध करवाई जाए तो इससे भी अच्छे परिणाम ला सकती हैं. उनके मन में मलाल है कि अगर प्रेक्टिस अच्छी होती, तो वह गोल्ड मेडल ला सकती थी. कोच बसंत मान का भी कहना है कि सरकार इन खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, जिससे के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

राजस्थान का नाम रोशन करने वाली ये खिलाड़ी पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीत चुकी है और अपने खेल का लोहा मनवा चुकी है. बस जरूरत है तो सरकार की ओर से और सुविधा उपलब्ध करवाने की, जिससे कि इनका खेल और निखर कर आ सके.

Intro:खेलो इंडिया के तहत आसाम के गुवाहाटी में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में वॉलीबॉल टीम ने पहली बार सिल्वर जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ आगमन पर जिला कलेक्टर ने उनका स्वागत किया राजस्थान टीम की कुल 12 में से छह खिलाड़ी हनुमानगढ़ के गांव सिलवाला खुर्द की थी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से हनुमानगढ़ जिले में खुशी की लहर है


Body:राजस्थान टीम द्वारा आसाम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर जीतकर राज्य का नाम रोशन करने वाली हनुमानगढ़ के गांव सिलवाला खुर्द की छह खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ आगमन पर जिला कलेक्टर प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया खिलाड़ियों के कोच बसंत सिंह मान ने बताया कि खेलो इंडिया में राजस्थान की कुल 12 खिलाड़ियों की टीम में 6 खिलाड़ी टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द से थी खास बात यह भी है कि 12 खिलाड़ियों में से जो छह खिलाड़ी फाइनल मैच की टीम की ओर से खेली वह सभी छह खिलाड़ी सिलवाला खुर्द की ही यह बेटियां थी बाकी छह खिलाड़ी अतिरिक्त के रूप में रहे कोच मान ने बताया कि फाइनल मैच में वे पश्चिमी बंगाल से काफी नजदीकी मुकाबले 25-23 23-25 25-23 और 26-24 से हार गए जबकि लीग मैच में राजस्थान की टीम ने पश्चिमी बंगाल को 30 से यानी 25-17 25-22 और 25-17 से हराया था जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि हनुमानगढ़ से छोटे से गांव कि इन खिलाड़ियों ने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है

बाईट: जाकिर हुसैन, जिला कलेक्टर

खिलाड़ियों के स्वागत से खिलाड़ी काफी खुश नजर आए उनके कोच भी खुश थे लेकिन उनके मन में एक पीड़ा भी है कि उनके पास प्रैक्टिस के लिए पूरे संसाधन नहीं हैं वे आउटडोर में ही प्रेक्टिस करते हैं और अगर इंडोर में प्रैक्टिस के लिए उन्हें जगह उपलब्ध करवाई जाए या हॉल उपलब्ध करवाया जाए तो इससे भी अच्छे भी परिणाम ला सकती हैं उनके मन में मलाल है कि अगर प्रेक्टिस अच्छी होती तो वह गोल्ड मेडल ला सकती थी कोच बसंत मान का भी कहना है कि सरकार इन खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध करवाएं जिससे के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर सकें

बाईट: बसंत मान, कोच
बाईट: सुमन भाम्भू, खिलाड़ी




Conclusion:राजस्थान का नाम रोशन करने वाली ये खिलाड़ी पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीत चुकी है और अपने खेल का लोहा मनवा चुकी है बस जरूरत है तो सरकार द्वारा और सुविधा उपलब्ध करवाने की जिससे कि इनका खेल और निखर कर आ सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.