हनुमानगढ़. राजस्थान टीम की ओर से आसाम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर जीतकर राज्य का नाम रोशन करने वाली हनुमानगढ़ के गांव सिलवाला खुर्द की छह खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ वापस लौटने पर जिला कलेक्टर प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया.
खिलाड़ियों के कोच बसंत सिंह मान ने बताया कि खेलो इंडिया में राजस्थान की कुल 12 खिलाड़ियों की टीम में 6 खिलाड़ी टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द से थी. खास बात यह भी है कि 12 खिलाड़ियों में से जो छह खिलाड़ी फाइनल मैच की टीम की ओर से खेली. वह सभी छह खिलाड़ी सिलवाला खुर्द की ही थी.
कोच मान ने बताया कि फाइनल मैच में वे पश्चिम बंगाल से काफी नजदीकी मुकाबले 25-23 23-25 25-23 और 26-24 से हार गए, जबकि लीग मैच में राजस्थान की टीम ने पश्चिमी बंगाल को 30 से यानी 25-17 25-22 और 25-17 से हराया था.
जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि हनुमानगढ़ से छोटे से गांव कि इन खिलाड़ियों ने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. खिलाड़ियों के स्वागत से खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. साथ ही उनके कोच भी खुश थे, लेकिन उनके मन में एक पीड़ा भी है कि उनके पास प्रैक्टिस के लिए पूरे संसाधन नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ः सेल्फ डिफेंस की टीम ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
खिलाड़ी आउटडोर में ही प्रेक्टिस करते हैं और अगर इंडोर में प्रैक्टिस के लिए उन्हें जगह उपलब्ध करवाई जाए तो इससे भी अच्छे परिणाम ला सकती हैं. उनके मन में मलाल है कि अगर प्रेक्टिस अच्छी होती, तो वह गोल्ड मेडल ला सकती थी. कोच बसंत मान का भी कहना है कि सरकार इन खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, जिससे के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
राजस्थान का नाम रोशन करने वाली ये खिलाड़ी पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीत चुकी है और अपने खेल का लोहा मनवा चुकी है. बस जरूरत है तो सरकार की ओर से और सुविधा उपलब्ध करवाने की, जिससे कि इनका खेल और निखर कर आ सके.