हनुमानगढ़. कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा के दौरान हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट पर बीजेपी ने विशाल जनसभा का आयोजन किया (Public rally of BJP in Hanumangarh) गया. सभा में भाजपा नेता कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे और हनुमानगढ़ की प्रमुख समस्याओं से लेकर राज्य की कानून व्यवस्था और किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे मुख्य रूप से उठाए गए. साथ ही पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने हनुमानगढ़ के लिए पानी की 281 करोड़ की भाजपा सरकार के समय शुरु की गई योजना को गहलोत सरकार द्वारा बंद करवाने सहित राज्य में बेरोजगारी व बेरोजगारी भत्ते का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया.
सभा में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री CR चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गुमान सिंह, आक्रोश यात्रा जिला प्रभारी दशरथ सिंह, जिला संगठन प्रभारी गुमान सिंह, पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, उपाध्यक्ष गुलाब सींवर ने कांग्रेस सरकार व राहुल गांधी के किसानों के 10 दिन के कर्ज माफी के वादे पर सवाल उठाये और राजस्थान में बढ़ते अपराधों व नशे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पुलिस-प्रशासन को निशाने पर लिया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुलाब सींवर ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस वाले पहले राहुल गांधी का घर जोड़ लें, फिर भारत जोड़ने निकलें.
पढ़ें: Poonia in Karauli : पूनिया का 25 किलोमीटर तक पैदल मार्च, राहुल से किया 10वां सवाल
सभा के बाद सभी भाजपा नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार की विफलता, जनहित के कार्यों की अनदेखी, राजस्थान में व्याप्त जंगलराज, भ्रष्टाचार, कुशासन व तुष्टीकरण की नीतियों को बढ़ावा देने वाली सरकार बताते हुए लिखा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मामले में विफल रही है. फिर चाहे वो किसानों की कर्जमुक्ति का मामला हो, राज्य में कानून व्यवस्था, बिजली के बिलों की मार, स्वास्थ्य, शिक्षा की नीतियां हों या हनुमानगढ़ की समितिओं में करोड़ों के घोटाले हों.
पढ़ें: धौलपुर में निकाली गई भाजपा की जन आक्रोश यात्रा...लेकिन वसुंधरा समर्थक रहे नदारद
नेताओं ने हनुमानगढ़ नगर परिषद में हो रहे भारी भ्रष्टाचार व मनमाने दामों पर अपने चहेतों को प्लॉट और सरकारी संपत्ति बेचने और उस पैसे से जो काम हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता भी सवाल उठाये. साथ ही सरकारी हॉस्पिटल के बाहर राज्य सरकार की ओर से गरीबों को अलॉट किए गए कियोस्क को तोड़ने के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. ज्ञापन मे केंद्र सरकार की पंडित दीनदयाल योजना के तहत हर घर में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिये गये बजट व राज्य सरकार द्वारा कृषि कनेक्शन रोके रखने का भी जिक्र किया.
ज्ञापन में बताया गया कि गंगानगर हनुमानगढ़ को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे पर पिछली सरकार ने आरओबी रेलवे ओवरब्रिज मंजूर कर दिया था. इसका काम आचार संहिता लगने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया. स्थानीय भूमाफिया और राज्य सरकार की मिलीभगत के कारण वहां आरओबी कैंसिल कर आरयूबी रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जा रहा है. जिसमें कुछ वर्ग को लाभ दिलाने के आरोप लगाए गए. फाटक के ऊपर आरओबी का काम अब तक पूरा नहीं होने पर भी सरकार पर हमला किया गया.
पढ़ें: जन आक्रोश यात्रा की कैंपेन से दूर राजे गुट, पूनिया के लिए चुनाव पहले एकजुट होना चुनौती
यूरिया और डीएपी की किल्लत को बीजेपी नेताओं ने प्रमुखता से उठाया. खाद की कालाबाजारी और नकली डीएपी के प्रचलन की बात कही तो . वहीं गरीब बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं के मामले में कहा गया कि इसका पोर्टल राज्य सरकार ने बंद कर दिया है. जिससे नए लोग इस योजना से नहीं जुड़ पा रहे हैं. नेताओं ने मांग की है कि इस पोर्टल को जल्द से जल्द शुरू करवाए जाए.