हनुमानगढ़. जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार और संजीवनी के तहत जंक्शन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जंक्शन पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में स्मैक के साथ रंगेहाथ पकड़ा है. तस्कर की पहचान हरमन सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी ढाणी चक 4 आरआरडब्ल्यू रोही रोड़ांवाली के रूप में हुई है.
जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से ऑपरेशन संजीवनी और प्रहार के तहत गश्त के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बता दें कि बाईपास पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने आरोपी को रोक कर जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई. इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल कमलजीत सिंह गिल की अहम भूमिका रही.
पढ़ें- हनुमानगढ़: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को 20-20 साल की सजा
आरोपी हरमन सिंह के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में मार्च 2020 में दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश हो चुका है. अब एक बार फिर आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई टाउन थाना उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद की ओर से की जाएगी.