ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा डबल मर्डर का आरोपी टिकोला संगरिया - hanumangarh news

हनुमानगढ़ में डबल मर्डर का आरोपी टिकोला संगरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बता दें कि दहशत का दूसरा नाम बन चुके टिकोला पर कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस फिलहाल टिकोला से पूछताछ कर रही है.

hanumangarh news, टिकोला संगरिया गिरफ्तार, police arrested accused
हनुमानगढ़ में डबल मर्डर का आरोपी टिकोला संगरिया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:06 PM IST

हनुमानगढ़. साल 2014 के संगरिया छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुए डबल मर्डर का आरोपी टिकोला संगरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने टिकोला को हरियाणा के चौटाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बता दें कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुराने प्रकरणों में वांछित अपराधियों और जिले के टॉप 10 श्रेणी के अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए जिला पुलिस ने सघन अभियान चलाया है. इसके तहत संगरिया पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है.

पढे़ं: कोटा: चिकित्सक ने की महिला से छेड़छाड़, सोशल मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगाई

संगरिया थानाप्रभारी इन्द्रकुमार ने बताया कि संगरिया थाने के कांस्टेबल संजय की इसमें विशेष भूमिका रही है. संजय को सूचना मिली थी कि जिले के टॉप 10 और साल 2014 में छात्र संघ चुनाव के दौरान संगरिया के टिब्बी बस स्टैंड पर डबल मर्डर के प्रकरण में पुलिस थाना संगरिया के वांछित अपराधी टिकोला उर्फ सुनिल कुमार (पुत्र- शंकर लाल विश्नोई, उम्र-33 साल, निवासी-सिखों वाली ढाणी) को जवाहर कॉलोनी चौटाला से गिरफतार किया गया है. पुलिस अब टिकोला से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

पढे़ं: खराब सलाद की शिकायत करने पर रेस्टोरेंट मालिक ने ग्राहक का सिर फोड़ा

साथ ही बता दें कि दहशत का दूसरा नाम बन चुके टिकोला पर आईपीसी की धारा 302,307,147,148,149 और आर्मस एक्ट में मामले दर्ज हैं. टिकोला को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में थानाधिकारी इन्द्रकुमार और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही.

हनुमानगढ़. साल 2014 के संगरिया छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुए डबल मर्डर का आरोपी टिकोला संगरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने टिकोला को हरियाणा के चौटाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बता दें कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुराने प्रकरणों में वांछित अपराधियों और जिले के टॉप 10 श्रेणी के अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए जिला पुलिस ने सघन अभियान चलाया है. इसके तहत संगरिया पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है.

पढे़ं: कोटा: चिकित्सक ने की महिला से छेड़छाड़, सोशल मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगाई

संगरिया थानाप्रभारी इन्द्रकुमार ने बताया कि संगरिया थाने के कांस्टेबल संजय की इसमें विशेष भूमिका रही है. संजय को सूचना मिली थी कि जिले के टॉप 10 और साल 2014 में छात्र संघ चुनाव के दौरान संगरिया के टिब्बी बस स्टैंड पर डबल मर्डर के प्रकरण में पुलिस थाना संगरिया के वांछित अपराधी टिकोला उर्फ सुनिल कुमार (पुत्र- शंकर लाल विश्नोई, उम्र-33 साल, निवासी-सिखों वाली ढाणी) को जवाहर कॉलोनी चौटाला से गिरफतार किया गया है. पुलिस अब टिकोला से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

पढे़ं: खराब सलाद की शिकायत करने पर रेस्टोरेंट मालिक ने ग्राहक का सिर फोड़ा

साथ ही बता दें कि दहशत का दूसरा नाम बन चुके टिकोला पर आईपीसी की धारा 302,307,147,148,149 और आर्मस एक्ट में मामले दर्ज हैं. टिकोला को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में थानाधिकारी इन्द्रकुमार और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.