हनुमानगढ़. चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक शातिर गैंग के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गैंग के दूसरे साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. गिरफ्तार चोरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 दिन पहले नोहर थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे. लेकिन ऐन मौके पर घर के मालिक कृष्ण पूनिया की आंख खुल गई. कृष्ण पूनिया ने शोर मचाया तो चोरों ने कैंची से पूनिया पर हमला कर दिया और मौके से 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कृष्ण पूनिया को हरियाणा के एक हायर सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया.
इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. नोहर सर्किल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चोरों की यह गैंग काफी खतरनाक है. पूछताछ में पता चला है कि चोरों ने पहले होटल में बैठकर शराब पी, खाना खाया और फिर चोरी की योजना बनाई थी. पुलिस आरोपियों से चोरी किए गए पैसे और बाकि के दो आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: चूरूः युवती ने दुष्कर्म की घटना से आहत होकर किया सुसाइड, मामला दर्ज
अनलॉक के बाद से प्रदेश में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद है. ऐसे में पुलिस को जल्द ही कठोर कदम उठाकर अपराधियों पर लगाम लगानी होगी. प्रदेश के सभी जिलों में अपराध के ग्राफ में लॉकडाउन के बाद से तेजी आई है.