हनुमानगढ़. जिले के भादरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह लोगों से नकली नोट देकर असली नोट ले लेते थे और उनसे धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने नाकाबंदी कर दो लोगों को नकली नोटों के सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार में सवार होकर नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने नोहर बाईपास रोड पर मोती पैलेस के पास नाकाबंदी की और गोगामेडी की तरफ से आ रही गाड़ी को चेक किया तो 100 के नोटों की गड्डियां बरामद की जिनमें ऊपर व नीचे के नोट असली और बीच के नोट नकली थे.
पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो सामने आया कि तीनों शातिर हरियाणा के रहने वाले हैं. जिनमें सतीश वाल्मिकी, सुशील और राजेश के नाम शामिल है. सतीश वाल्मीकि जो कि जिला जींद हरियाणा का रहने वाला है, जिस पर पूर्व में 3 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं सुशील उर्फ सिली जो कि हरियाणा के गुना जिला के फतेहाबाद का रहने वाला है. उस पर चोरी के 13 मुकदमे तथा राजेश उर्फ बग्गा वह भी गुना जिला फतेहाबाद हरियाणा का रहने वाला है को भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: पिता ने कारगिल युद्ध में पाक को सिखाया था सबक, बेटा है धोनी जैसा विकेटकीपर
पुलिस ने आईपीसी की धारा 489 डी 482 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से किसी अन्य बड़े गिरोह का भी पर्दाफाश होगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद किसी बड़े गिरोह का भी पर्दाफाश होगा. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.