हनुमानगढ़. प्रदेश में सत्ता बदल गई, जिले में अधिकारी बदल गए, नहीं बदली तो हनुमानगढ़ जंक्शन के सेक्टर 12 की हनुमानगढ़ को बीकानेर से जोड़ती मुख्य सड़क की तस्वीर. पिछले 10 सालों से सेक्टर 12 की मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में है. ना तो जनप्रतिनिधी इसकी सुध ले रहे हैं और ना ही स्थानीय प्रशासन और सबन्धित विभाग. इस सड़क की स्थिति जैसी भाजपा शासन में थी, वैसी ही कांग्रेस शासन में है. स्थानीय लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और शिकायतें करते-करते थक चुके हैं. लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग और प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. ऐसे में अब स्थानीय निवासी एक बार फिर से सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध पर उतरआए हैं.
बता दें कि, इलाके के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन और कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे थे. तब जाकर प्रशासन की नींद खुली और यहां सड़क निर्माण शुरू कराया था. लेकिन, ठेकेदार सड़कनिर्माण कार्य को अधर में ही छोड़ कर भाग गया. अब सड़क पर पड़ी मिट्टी, कंक्रीट और अन्य निर्माण सामग्री वार्डवासियों के लिए जी का जंजाल बन गई हैं. सड़क की मिट्टी दुकानों और लोगों के घरों को गंदा कर रही है. साथ ही कंक्रीट से वाहनों को भी नुकसान हो रहा है और हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है.
ये भी पढ़ेंः हनुमानगढ़: ड्रग तस्कर एनडीपीएस एक्ट में दोषी करार, 5 साल सजा और 50 हजार रुपए भरना होगा जुर्माना
वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. पहले इस सड़क के निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार से संपर्क किया जा रहा है. जिसके बाद जल्द ही निर्णय लेकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.