हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित विचित्र सिंह कॉलोनी और अंबेडकर कॉलोनी को जाने वाले रास्ते को कुछ लोगों की ओर से बंद किया जा रहा है. इसके विरोध में कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर यह रास्ता बंद किया गया तो वे सभी आंदोलन करेंगे.
ज्ञापन सौंपते हुए विचित्र सिंह कॉलोनी और अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के पास रहने वाले कुछ लोगों की ओर से रास्ते को तारबंदी कर बंद किया जा रहा है और वे इसे स्थाई रूप से बंद करने की फिराक में है. जिससे लोगों का कॉलोनी में आने-जाने का रास्ता ही रुक जाएगा.
पढ़ें- हनुमानगढ़ में पशु मेला का आयोजन, लाखों रुपए का हो रहा व्यापार
साथ ही बताया कि यहां से चक ज्वाला सिंह गांव की तरफ से रास्ता जाता है. वह भी बंद हो जाएगा और यह रास्ता मंदिर को भी जाता है. यह सभी रास्ते बंद हो जाएंगे तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उनका कहना था कि उनकी मांग यह है कि जो लोग रास्ता बंद करने की फिराक में है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए,
वहीं, ज्ञापन लेने के बाद उपखंड अधिकारी ने कॉलोनी के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे और जो भी इस मामले का दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि रास्ते को हरगिज बंद नहीं होने दिया जाएगा. इसके बाद कॉलोनीवासियों में उम्मीद जगी है कि प्रशासन की ओर से इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनका रास्ता बंद नहीं हो सकेगा.