ETV Bharat / state

एक बार फिर हनुमानगढ़ में मंडरा रहा टिड्डियों का खतरा, प्रशासन तैनात - rajasthan news

श्रीगंगानगर के इलाकों में टिड्डी दल के हमले के बाद एक बार फिर हनुमानगढ़ जिले में टिड्डियों के घुसने की संभावना है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है.

locust attack in hanumangarh, टिड्डियों का खतरा, हनुमानगढ़ में टिड्डियों का हमला
टीड्डी दल से फसलों को खतरा
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 5:36 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 8:08 AM IST

हनुमानगढ़. एक बार फिर हनुमानगढ़ पर टिड्डियों का खतरा मंडराने लगा है. 2 दिन पहले की सूचना के मुताबिक श्रीगंगानगर के पास पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए गांव मिर्जावाले के इलाकों में टिड्डी दल उड़ता हुआ दिखाई दिया. ये दल बुधवार दोपहर को पदमपुर और उसके बाद तेजी से हनुमानगढ़ की तरफ बढ़ा.

टिड्डी दल से फसलों को खतरा

टिड्डी दल पहले भी हनुमानगढ़ पर अटैक कर चुका है, जिसका परिणाम खतरनाक रहा है. टिड्डियां एक बार जिस फसल पर बैठ जाती हैं, उसे कुछ ही मिनट में नष्ट कर देती हैं.

राजस्थान के पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के इलाके से टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर रहा है. ये टिड्डियां 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ती हैं और 1 दिन में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती हैं.

ये पढ़ेंः टिड्डी दल ने एक बार फिर किया जालोर पर अटैक, कार्यक्रम रद्द कर प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सुखराम बिश्नोई

प्रशासन अलर्ट

टिड्डियों के दोबारा हमला करने की सूचना के बाद कृषि विभाग सक्रिय हो गया है. कृषि अधिकारी ने बताया, कि सूचना के बाद हमने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले के जिन इलाकों से टिड्डियों के आने की संभावना है, वहां टिड्डियों को नष्ट करने के लिए लोगों को तैनात किया गया है. ट्रैक्टरों का भी इंतजाम है. किसानों को जागरूक किया जा रहा है. पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये पढ़ेंः Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट

अन्नदाता परेशान

टिड्डी के आतंक से इलाके के किसान परेशान हैं. किसानों की फसल एक बार नष्ट हो चुकी है. दोबारा टिड्डियों के हमले की खबर से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच आईं हैं. इससे पहले किसान अपनी फसलों को बचा पाने में नाकाम रहे थे. प्रशासन भी कुछ खास मदद नहीं कर पाया था.

राजस्थान के जालोर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में टिड्डियों के हमले का असर दिख रहा है. अबतक करीब 3 लाख 10 हजार हेक्टेयर इलाके में किसानों की फसलें प्रभावित हुईं हैं. ऐसे में किसानों को सचेत रहने की जरूरत है. वहीं सरकार और अधिकारियों को भी सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करना चाहिए.

हनुमानगढ़. एक बार फिर हनुमानगढ़ पर टिड्डियों का खतरा मंडराने लगा है. 2 दिन पहले की सूचना के मुताबिक श्रीगंगानगर के पास पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए गांव मिर्जावाले के इलाकों में टिड्डी दल उड़ता हुआ दिखाई दिया. ये दल बुधवार दोपहर को पदमपुर और उसके बाद तेजी से हनुमानगढ़ की तरफ बढ़ा.

टिड्डी दल से फसलों को खतरा

टिड्डी दल पहले भी हनुमानगढ़ पर अटैक कर चुका है, जिसका परिणाम खतरनाक रहा है. टिड्डियां एक बार जिस फसल पर बैठ जाती हैं, उसे कुछ ही मिनट में नष्ट कर देती हैं.

राजस्थान के पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के इलाके से टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर रहा है. ये टिड्डियां 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ती हैं और 1 दिन में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती हैं.

ये पढ़ेंः टिड्डी दल ने एक बार फिर किया जालोर पर अटैक, कार्यक्रम रद्द कर प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सुखराम बिश्नोई

प्रशासन अलर्ट

टिड्डियों के दोबारा हमला करने की सूचना के बाद कृषि विभाग सक्रिय हो गया है. कृषि अधिकारी ने बताया, कि सूचना के बाद हमने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले के जिन इलाकों से टिड्डियों के आने की संभावना है, वहां टिड्डियों को नष्ट करने के लिए लोगों को तैनात किया गया है. ट्रैक्टरों का भी इंतजाम है. किसानों को जागरूक किया जा रहा है. पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये पढ़ेंः Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट

अन्नदाता परेशान

टिड्डी के आतंक से इलाके के किसान परेशान हैं. किसानों की फसल एक बार नष्ट हो चुकी है. दोबारा टिड्डियों के हमले की खबर से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच आईं हैं. इससे पहले किसान अपनी फसलों को बचा पाने में नाकाम रहे थे. प्रशासन भी कुछ खास मदद नहीं कर पाया था.

राजस्थान के जालोर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में टिड्डियों के हमले का असर दिख रहा है. अबतक करीब 3 लाख 10 हजार हेक्टेयर इलाके में किसानों की फसलें प्रभावित हुईं हैं. ऐसे में किसानों को सचेत रहने की जरूरत है. वहीं सरकार और अधिकारियों को भी सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करना चाहिए.

Intro:उड़ता पाकिस्तानी आतंकवादी,कभी कर सकता है टिड्डी दल हनुमानगढ में हमला


कृषि अधिकारी कर रहे सुरक्षा के दावे,लेकिन किसान परेशान


हनुमानगढ़ : बात करते हैं टीडी दल की जो हनुमानगढ पर पहले भी आक्रमण कर चुका है व एक बार फिर हनुमानगढ की तरफ बढ़ रहा है जोकी इतना खतरनाक है कि एक बार जिस फसल पर बैठ जाता है तो फसल को कुछ सैकिंड में ही बर्बाद कर देता है इसके आगमन की बात करे तो इथोपिया ,सऊदी अरेबिया, ईरान ,अफगानिस्तान,पाकिस्तान से होता हुआ राजस्थान की बॉर्डर से जो पाकिस्तान के साथ लगी हुई है भारत में प्रवेश कर गया है व यह 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलता है और 1 दिन में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है



Body:वीओ: दो दिन पहले की सूचना के अनुसार गंगानगर के पास पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए गांव मिर्जावाले के आसपास के इलाकों में टिड्डी दल उड़ता हुआ दिखाई दिया और आज दोपहर में पदमपुर व रात तक हनुमानगढ पहुंच जाएगा वही कृषि अधिकारीयो की बात करे तो वे प्यास लगने पर कुआँ खोदने की तर्ज पर चल रहे है व उनका कहना है कि वे किसानों को जागरूक कर रहे है व सुरक्षा प्रबन्धों की माकूल व्यवस्था करने में जुटे है


बाइट: दाना राम गोदारा,उपनिदेशक कृषि अधिकारी


वीओ:जहाँ एक तरफ कृषि अधिकारी बड़े-बड़े दावे कर रहे है वही आये दिन प्रकति की तो कभी सरकार व अधिकारियों की लापरवाही की मार झेल है किसान खासा परेशान है और किसानों ने विभाग के अधिकारियों के दावों की पौल खोलते हुए बताया कि टिड्डी दल पहले भी क्षेत्र में अपना कहर बरपा चुका है और अभी भी आपके द्वारा ही सूचना मिली है कृषि अधिकारियों द्वारा उन्हें किसी प्रकार की सूचना नही दी गई है न ही कोई सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर निर्देशित किया गया है


बाइट: किसान


वीओ: गौरतलब है कि आज से 60 साल पहले इतना ज्यादा नुकसान  हुआ था उसमें भी जैसलमेर, बाड़मेर एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे परंतु इस बार इसका प्रभाव जालौर, जोधपुर ,बीकानेर ,पाली ,चूरु, नागौर, श्री गंगानगर , हनुमानगढ़ और बीकानेर का दिखाई दे रहा है। अब तक लगभग 310482 हेक्टेयर भूभाग यह खतरनाक उड़ता हुआ आंतकवादी खेतों को साफ कर चुका है जरूरत है किसानों को सचेत रहने की व सरकार और अधिकारियों को दुरस्त सुरक्षा प्रबन्ध करने की,अब देखने वाली बात होगी कि अधिकारी टिड्डी के प्रकोप से किसानों की फसलों को किस हद तक बचा पाते है या नही ....?


विश्वास कुमार

हनुमानगढ

9413473981Conclusion:टीडी दल से खतरा।
Last Updated : Jan 23, 2020, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.