हनुमानगढ़. 2 दिनों की बरसात के बाद हनुमानगढ़ के वार्ड कुछ ऐसे है, जिन्होंने नगर परिषद प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. जिले के वार्ड नंबर 58 में पिछले कई दिनों से बरसात के पानी से कीचड़ पसरा पड़ा है, क्योंकि यहां पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
वार्ड वासियों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार नगर परिषद प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है . साथ ही यहां पर बड़े नाले के निर्माण के लिए मांग की गई थी लेकिन हर बार आश्वासन मिलता है.
वार्ड वासियों ने कहा कि इसके चलते जब भी बरसात आती है यह गलियां नासूर बन जाती है. घरों से निकलना दूभर हो जाता है और बच्चे कीचड़ में फिसलते हैं. लेकिन यहां का प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की मची रही होड़, कोई नहीं रहा इससे अछूता
हालांकि कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद सभापति ने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनकी समस्या दूर हो जाएगी. लेकिन अभी तक नाली निर्माण के लिए यहां पहल नहीं की गई है.