हनुमानगढ़. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के रेगुलेशन में संशोधन को लेकर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में रविवार को जल परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई. इस बैठक में किसानों की मांगों के अनुरूप पानी का निर्धारण किया गया. मुख्य अभियंता विनोद मित्तल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 23 मार्च 2020 तक का रेगुलेशन निर्धारित किया गया है. इसके तहत 6 से 23 जनवरी तक इंदिरा गांधी नहर को चार में से दो समूह में चलाया जाएगा. इसके बाद 23 जनवरी से 18 फरवरी तक तीन में से एक समूह में नहर चलाई जाएगी और फिर 18 फरवरी से 23 मार्च तक चार में से दो के ग्रुप चलाए जाएंगे.
इस रेगुलेशन के हिसाब से नहर को चलाने के लिए कुल 2 लाख क्यूसेक पानी की आवश्यकता पड़ेगी. अगर किन्हीं कारणों से 2 लाख क्यूसेक से कम पानी आने की आशंका हुई तो एक बार फिर जल संसाधन विभाग को रेगुलेशन बदलना पड़ेगा. इस बैठक के बाद विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि किसानों ने जो मांगे रखी थी, लगभग उनकी मांगे पूरी हुई है और किसानों को पानी तो हर समय चाहिए होता है लेकिन पानी की उपलब्धता के चलते ही निर्धारण किया जाता है.
पढ़ें- राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग सदस्य का पीजी कॉलेज में हुआ स्वागत
इस जल परामर्श दात्री समिति की बैठक में मौजूद रहे सभी सदस्य और विधायकों ने इस रेगुलेशन पर स्वीकृति की मोहर लगाई. वहीं किसान संगठनों के आंदोलन में उनकी मांग के दृष्टिगत जल संसाधन विभाग नहरों में अतिरिक्त पानी चलाने पर सहमत हो गया है. मगर उनकी सहमति अपेक्षा अनुरूप पानी मिलने पर ही टिकी हुई. किसानों का भी कहना है कि अगर जनवरी से दिसंबर तक पानी चार में से दो समूह में नहीं चलाया जाता है तो उनकी फसलें प्रभावित होंगी. इसलिए वे अभी भी मांग करते है कि नहरों को लगातार चार में से दो समूह में चलाया जाए.
पढ़ें- बलवीर विश्नोई हनुमानगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त
इस बैठक में हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची, संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा, खाजूवाला विधायक गोविंद राम सहित जल परामर्श दात्री के सदस्य मौजूद रहे. इंदिरा गांधी नहर का रेगुलेशन निर्धारित करने को लेकर हुई इस बैठक में किसान संघ के आंदोलन के चलते तय होने वाले रेगुलेशन पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. इसके बावजूद श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद बैठक में नहीं आए. जबकि बैठक स्थल से लगभग 100 मीटर दूर स्थित भाजपा के स्वागत समारोह कार्यक्रम में वे मौजूद रहे, लेकिन इस बैठक में नहीं पहुंचे. वहीं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, नोहर विधायक अमित चाचाण भी बैठक से नदारद रहे.