हनुमानगढ़. टाउन बस स्टैंड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े हुई करोड़ों के सोने की लूट की वारदात को पुलिस ने लूट के पांचवें दिन आरोपियों को ट्रैस कर लिया है. खास बात ये है कि इस लूट में बैंक शाखा का सेकेंड मैनेजर संजय सिंह शेखावत निवासी सीकर, हाल जंक्शन ही मास्टर माइंड निकला है.
एसपी प्रीति जैन ने पत्रकार वार्ता कर बताया, लूट के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर गहनता से जांच-पड़ताल शुरू की थी. इसमे वारदात में तीन लोग गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट करने आए तीन लोगों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक इसी लोन शाखा का उपभोक्ता व एक बैंक का एसिस्टेंट मैनेजर संजय सिंह शेखावत मास्टर माइंड भी शामिल है. अभी इस गैंग में अन्य कितने लोग शामिल हैं, उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बूंदी: 24 घंटे के अंदर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, कुछ यूं देते थे Loot को अंजाम
बता दें कि, 15 मार्च को दिन-दहाड़े पिस्तौल की नोक पर दो लोगों ने बैंक शाखा में एंट्री मार फिल्मी स्टाइल में मात्र 4 मिनट में करीब 3 करोड़ का सोना और सवा लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए थे. हलांकि, टाउन थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ का कहना है, जिस तरह से लूट को अंजाम दिया गया. उसके चलते पुलिस की शुरुआती जांच में बैंक कर्मी पुलिस की रडार पर थे.
यह भी पढ़ें: एटीएम लूट में फरार तीन आरोपियों की हरियाणा में तलाश करेगी पुलिस, विशेष टीम रवाना
क्योंकि जिस गोल्ड के डिब्बे में जीपीएस लगा हुआ था, बैंक कर्मी ने लुटेरों को वो बॉक्स छोड़कर बाकी बॉक्स लुटेरों को अलमारी में से निकाल कर दिए थे. वहीं दिन-दहाड़े भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई लूट के बाद पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने लग गए थे. गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व सांगरिया कस्बे में भी एक बैंक में इसी तरह करोड़ों की लूट हुई थी, जिसका मास्टरमाइंड भी बैंक अधिकारी ही था.