हनुमानगढ़. पूरे देश में दहेज को लेकर सख्त कानून होने के बावजूद दहेज हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र का है जहां एक विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या कर दी गई.
दरअसल, टिब्बी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 में मुंडा निवासी मंजू नाम की युवती की शादी 6 साल पहले टिब्बी के जगदीश कुमार नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी. मृतका मंजू के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल पक्ष के लोगों ने मंजू को शादी होने के बाद ही दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः झालावाड़: शराब पार्टी में युवक की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार
वहीं मृतका के साथ कई बार मारपीट भी की गई, पीहर पक्ष की तरफ से मंजू के सुसराल पक्ष को काफी समझाने का प्रयास किया ताकि उनकी बेटी की शादी टूटे नहीं. बावजूद इसके सुसराल पक्ष के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और मंजू को जबरदस्ती कीटनाशक पिलाकर जान से मार दिया.
पढ़ेंः कोटा: पत्नी के चरित्र पर शक के चलते हत्यारा बना पति, गिरफ्तार
वहीं मंजू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मंजू की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर टिब्बी पुलिस स्टेशन के एसआई पूर्णाराम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है. साथ ही सुसराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.