ETV Bharat / state

नहीं जी सके जिंदगी साथ में...खुद पर पेट्रोल डालकर प्रेमी युगल ने लगाई आग, मौत - पेट्रोल छिड़ककर दी जान

हनुमानगढ़ में एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी भी रूह कांप जाएगी. दरअसल, प्यार में अंधे एक प्रेमी युगल ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. मृतक प्रेमिका की शादी तीन साल पहले हो चुकी थी.

crime in Hanumangarh  lover couple commits suicide  lover couple in Hanumangarh  प्रेमी युगल ने लगाई आग  हनुमानगढ़ न्यूज  पेट्रोल छिड़ककर दी जान
प्रेमी युगल ने लगाई आग
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 10:15 PM IST

हनुमानगढ़. दिल दहलाने वाला मामला हनुमानगढ़ के नोहर तहसील स्थित खुईया थाना एरिया के तहत आने वाले थिराना गांव की है. यहां गांव की रोही में दो शव मिले. पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार देर रात की है.

यह भी पढ़ें: 35 टांकों का दर्द झेल रही मासूम, पिता ने रोते हुए सुनाई दर्द भरी दास्तां

खुईया थाना पुलिस के मुताबिक, घटना का पता गुरुवार को दिन में चला. जब एक चरवाहा वहां से गुजर रहा था. उसने प्रेमी युगल के शव वहां पर देखे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलवाकर शव की शिनाख्त करवाई. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला माना है.

crime in Hanumangarh  lover couple commits suicide  lover couple in Hanumangarh  प्रेमी युगल ने लगाई आग  हनुमानगढ़ न्यूज  पेट्रोल छिड़ककर दी जान
मृतक प्रेमी युगल

पुलिस के मुताबिक, युवती की शादी तीन साल पहले हुई थी. उसका ससुराल थिराना गांव में है. वहीं मृतक युवक भी थिराना गांव का ही रहने वाला है. मौके पर पहुंची खुईया पुलिस सहित आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

हनुमानगढ़. दिल दहलाने वाला मामला हनुमानगढ़ के नोहर तहसील स्थित खुईया थाना एरिया के तहत आने वाले थिराना गांव की है. यहां गांव की रोही में दो शव मिले. पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार देर रात की है.

यह भी पढ़ें: 35 टांकों का दर्द झेल रही मासूम, पिता ने रोते हुए सुनाई दर्द भरी दास्तां

खुईया थाना पुलिस के मुताबिक, घटना का पता गुरुवार को दिन में चला. जब एक चरवाहा वहां से गुजर रहा था. उसने प्रेमी युगल के शव वहां पर देखे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलवाकर शव की शिनाख्त करवाई. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला माना है.

crime in Hanumangarh  lover couple commits suicide  lover couple in Hanumangarh  प्रेमी युगल ने लगाई आग  हनुमानगढ़ न्यूज  पेट्रोल छिड़ककर दी जान
मृतक प्रेमी युगल

पुलिस के मुताबिक, युवती की शादी तीन साल पहले हुई थी. उसका ससुराल थिराना गांव में है. वहीं मृतक युवक भी थिराना गांव का ही रहने वाला है. मौके पर पहुंची खुईया पुलिस सहित आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.