हनुमानगढ़. जिला कलेक्टर ने बुधवार देर शाम शहर में दौरा किया. कलेक्टर को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि शहर के अंदर कई बड़ी समस्या हैं, जिनका समाधान नहीं हो रहा है. इसके चलते कलेक्टर ने अचानक से शहर का निरीक्षण किया.
ऐसे में कलेक्टर ने विभिन्न पार्कों का और जंक्शन के मुख्य बाजार का निरीक्षण किया. बाजार में दुकानदारों ने जिला कलेक्टर को अपनी-अपनी समस्याएं बताई. सबसे प्रमुख समस्या दुकानदारों के लिए पार्किंग की है. पार्किंग के कारण रोजाना यहां विवाद होता रहता है और दुर्घटनाएं होती हैं. वहीं स्टेशन बाउंड्री में शौचालय को लेकर भी लोगों ने शिकायत की. ऐसे में जिला कलेक्टर ने कहा कि पार्किंग के लिए जगह तलाश की जा रही है. जल्द ही इसका समाधान करवाया जाएगा और जो भी अन्य समस्याएं हैं उनको भी जल्द दूर करवाया जाएगा.
मौके पर ही जिला कलेक्टर ने नगर परिषद अधिकारी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी और अन्य दूसरे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं शहर के नागरिकों का कहना है कि जिला कलेक्टर की यह पहल बहुत सराहनीय है. लंबे समय से शहर के जो हालात थे. वह बद से बदतर हो रहे थे. अब उन्हें उम्मीद जगी है कि शहर का कुछ विकास होगा और जो लोगों की समस्याएं हैं वह दूर होंगी.
गौरतलब हो कि हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार की सबसे बड़ी जो समस्या है वह है पार्किंग की. पार्किंग को लेकर कई बार लोगों ने प्रशासन को अवगत करवाया था. लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है. अब जिला कलेक्टर ने खुद निरीक्षण कर समस्याओं का जायजा लिया है. साथ ही आश्वासन भी दिया है कि जल समस्या दूर होगी.