हनुमानगढ़. सरकार के 22 जुलाई से शुरू हो रहे खसरा रूबेला अभियान को लेकर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिस्पांस टीम मेंबर डॉ मनीषा मंडल ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के करीब 5,36,000 बच्चों को टीका लगाया जाएगा. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस अभियान के तहत जिले के सभी 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा. टीका 22 जुलाई से अगले चार-पांच सप्ताह तक लगाया जाएगा. अभियान में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र, बस्ती आदि सभी जगह को कवर किया जाएगा.
जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि जिले का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे. इसके लिए सभी स्वयं सेवी संस्थाओं एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड समेत सभी वर्गों से सहयोग लिया जाएगा. अभियान के बारे में जानकारी देते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रैपिड रिस्पांस टीम मेंबर डॉ मनीषा मंडल ने कहा कि अभियान के तहत प्रथम 2 सप्ताह में सभी सरकारी निजी विद्यालयों मदरसों इत्यादि बच्चों के लिए टीका लगाया जाएगा.
तीसरे सप्ताह में आंगनवाड़ी केंद्रों पर उसके बाद 2 सप्ताह तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्कूल नहीं जाने वाले छूटे हुए बच्चों तथा मोबाइल टीम के द्वारा घुमंतू आबादी के बच्चों और कच्ची बस्ती के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खसरा एक जानलेवा एवं तीव्र गति से फैलने वाला रोग है. टीकाकरण से इन बीमारियों से बचा जा सकेगा.
इस प्रेसवार्ता में डॉ मनीषा ने बताया कि पिकाचू की चमड़ी में लगाया जाएगा लिहाजा दर्द बहुत कम होगा और इसे बुखार भी नहीं होगा लिहाजा किसी भी बच्चे को इस टीके को लगाने से पहले चिंता करने की जरूरत नहीं है निश्चित तौर पर इस टीकाकरण से खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों पर रोक लगेगी.