हनुमानगढ़. सख्त लॉकडाउन में भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र का है, जहां हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव मुंडा में छापेमारी की, जहां तीन लोग एक कार में मादक पदार्थ डोडा पोस्त लाद रहे थे, जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनसे 95 किलो डोडा पोस्त व कार भी जब्त की है.
थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये इतनी मात्रा में मादक पदार्थ कहां से लेकर आये थे व किसको सप्लाई करने जा रहे थे.
पढ़ें- अलवर: गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 गोवंश कराए मुक्त, एक गौ तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि कुछ समय पूर्व जक्शन थाना क्षेत्र में भी प्याज की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी का मामला सामने आया था. पिछले वर्ष भी लॉकडाउन में संगरिया व अन्य क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के काफी मामले सामने आए थे. कहीं न कहीं लॉकडाउन में जहां तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. वहीं पुलिस की सख्ती, गश्त व जगह-जगह लगे नाकों के चलते भी तस्करी के मामलों के खुलासे हो रहे हैं.