हनुमानगढ़. देश को नशामुक्त करने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन संजीवनी और प्रहार' के तहत तलावड़ा झील थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद खान (उम्र-28 साल) को 25 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: हनुमानगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा डबल मर्डर का आरोपी टिकोला संगरिया
तलवाड़ा झील थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुलजिम की तलाशी ली तो एक स्टील की छोटी डिब्बी मे 25 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्टा) मिला. इस पर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब पूरे मामले की जांच टिब्बी थानाधिकारी भूप सिंह सहारण कर रहें हैं.
वहीं, थानाधिकारी भूप सिंह कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उससे पूछा जा रहा है कि वो हेरोइन का सेवन स्वयं करता था या इसकी तस्करी भी करता था. इतनी भारी मात्रा में चिट्टा कहां से और कैसे लाया.
पढ़ें: कोटा: चिकित्सक ने की महिला से छेड़छाड़, सोशल मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगाई
बता दें कि इस गिरफ्तारी में तलवाड़ा झील थानाधिकारी नवदीप सिंह और उनकी टीम शामिल रही. कांस्टेबल राजकुमार और हरदयाल सिंह की विशेष भूमिका रही. पुलिस लगातर कार्रवाई कर रही है, लेकिन जिस कदर नशे ने अपने पांव जिले में पसार रखे हैं, ऐसे में जरूरत और कड़े कदम उठाने की है.