हनुमानगढ़. डीएसटी और जंक्शन पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को 40 किलो नशीले पदार्थ पोस्त सहित गिरफ्तार किया है. बता दे कि जिला पुलिस द्वारा भारत सरकार के निर्देशों पर नशा व नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन "प्रहार" जिले भर में चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत कार्रवाई की गई है.
जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर घग्गर पुल के पास से गुजर रहे 4 युवकों से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इन चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये डोडा पोस्त कोटा से लाये थे. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई, भर आईं पीएम मोदी की आंखें
थानाधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में जिला एस्पेशल टीम की मुख्य भूमिका रही. हलांकि पुलिस नशे की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाईओं को अंजाम दे रही है. लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस मुख्य सप्लायर तक नहीं पहुंच पाती. जिसके चलते नशा व मादक पदार्थो की तस्करी के मामले रुक नहीं रहे हैं. जरूरत है, बड़े स्तर पर टीमें गठित कर इस काले कारोबार पर लगाम लगाने की.