नोहर (हनुमानगढ़). विधायक अमित चाचाण ने मंगलवार को नगर पालिका टाऊन हॉल में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में करीब दो दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में विधायक अमित चाचाण ने विभाग और सरकार की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की. बैठक में विधायक अमित चाचाण ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए सवाल-जबाव भी किये. बता दें कि विधायक अमित चाचाण ने कहा कि दफ्तरों में बैठने की बजाय फिल्ड में जाकर आमजन की समस्याए जानकर उनके निराकरण करे. वहीं विधायक ने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करे की छोटे-मोटे कार्यों के लिए लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े. विधायक अमित चाचाण ने कहा कि कार्यों और योजनाओं की प्रगति सौ प्रतिशत होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यों के लिए कोई प्रकार का बहाना और लापरवाही सहन नहीं कि जाएगी.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ में 'छोटे सरकार' बने कांग्रेस के 'गणेश', 41 वोटों से बाजी मारी
वहीं बैठक में आबकारी विभाग के सक्षम अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर विधायक अमित चाचाण ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए सवाल-जबाव भी किए. बैठक में अनेक विभागों के अधिकारियों ने विभागीय समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. जिस पर विधायक ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से बात की. बैठक में विधायक अमित चाचाण ने कहा कि अधिकारी पूरी तरह सजग होकर कार्य करे. वहीं बैठक में विधायक अमित चाचाण ने विशेषकर सिंचाई, पेयजल, विद्युत विभाग के अधिकारियों की खिंचाई करते हुए कहा सिंचाई पानी चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ : कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि टेल तक हर हाल में पानी पहुंचना चाहिये. विधायक ने अधिकारियों को चेताया कि अगर सिंचाई अधिकारियों ने अपना यह रवैया नहीं बदला तो वे स्वयं नहर के किनारे तम्बू लगाकर निगरानी करेगें. बता दें कि विधायक अमित चाचाण ने भूकरका पेयजल योजना के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये. विधायक ने पशु चिकित्सालय में दवाओं के अभाव के संबंध में मौके पर ही अधिकारियों से बात कर दवा भिजवाने की बात कही.