हनुमानगढ़. कोरोना से जूझते भारत को बचाने के लिए कोरोना योद्धा पूरे जी-जान से लगे हुए हैं. अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने में वे इतने व्यस्त हो चुके हैं कि खुद की सेहत का ख्याल भी नहीं है. जिसका उदाहरण हनुमानगढ़ में देखने को मिला.
हनुमानगढ़ जक्शन के संगरिया मार्ग पर रात में करीब 10 बजे सीढ़ियों पर एक चिकित्सक बैठा तरबूज खा रहा था. पूछने पर पता चला कि इस व्यक्ति का नाम कुलदीप कुमार है. जो जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक हैं.
उन्होंने बताया कि ड्यूटी पूरी होने के बाद रात को घर वापस जाते समय रास्ते में उन्हें डीहाइड्रेशन जैसा महसूस हुआ. उन्होंने गाड़ी रोककर इधर-उधर पानी की खोज की. लेकिन सूनसान सड़क पर उन्हें वह भी नसीब नहीं हुआ. जिसके बाद तरबूज का ठेला लेकर वापस घर जाते आदमी से तरबूज लेकर, वहीं सीढ़ियों पर बैठ कर खाने लगे. जिससे की शरीर में पानी की पूर्ति हो सके.
पढ़ें: करौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट
कुलदीप मूल रूप से हनुमानगढ़ की भादरा तहसील से हैं. वहीं डाक्टरी की पढ़ाई के बाद हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के अस्पताल में उनकी ये पहली ही नियुक्ति है. उन्होंने बताया की वे अपने मौसा के पास यहां रहते हैं. जो खुद भी आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. कुलदीप ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना की अपील की हैं.